तीखी धूप से बचाव के लिए ट्रैफिक पुलिस को मिलेगा एसी हेलमेट

एक एसी हेलमेट की कीमत 20 से 22 हजार रुपये है.आठ घंटे का इसका बैट्री बैकअप है.

By Prabhat Khabar Print | May 31, 2024 12:32 AM

रांची. तीखी धूप से बचाव के लिए रांची में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों को एसी हेलमेट से लैस किया जायेगा. इसके लिए एसी हेलमेट निर्माता कंपनी से एक हेलमेट ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने लिया है. इसका उपयोग अगले एक सप्ताह तक ट्रैफिक पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान करेंगे. ट्रायल सफल रहने पर इसकी खरीदारी कर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को दिया जायेगा. ट्रायल के तौर पर गुरुवार को ट्रैफिक एसपी ने ड्यूटी पर तैनात जवान राजीव कुमार को बुलाया. उन्होंने एसी हेलमेट पहनने के बाद कहा कि काफी राहत मिल रही है. तीखी धूप के कारण काली सड़क से उठने वाली गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं सिर के साथ शरीर के बाकी हिस्सों को भी कुछ राहत पहुंचेगी. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि एक हेलमेट की कीमत 20 से 22 हजार रुपये है. इसका बैट्री बैकअप आठ घंटे का है. बैट्री भी मोबाइल के साइज की है. इसे जवान कमर में लॉक के जरिये रख सकते हैं. हेलमेट के अगले-पिछले हिस्से में एसी है. जो आंखों के साथ सिर व अन्य हिस्सों को तीखी धूप से बचाने में सहायक हो सकता है. एक सप्ताह तक इसका ट्रायल जवानों के जरिये कराया जायेगा. ट्रायल सफल रहने पर इसकी खरीदारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version