रांची में दर्जन भर नयी सड़कों से स्मूथ होगा ट्रैफिक, विभाग ने तैयार की योजना

पथ निर्माण विभाग ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए योजना तैयार की है. इस योजना को अमल में लाने पर काम भी शुरू कर दिया गया है. इसके तहत शहर की करीब एक दर्जन सड़कों का निर्माण कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2023 9:51 AM
an image

राजधानीवासी चाहे शहर के जिस भी कोने में चले जायें, सड़क जाम उनका पीछा नहीं छोड़ती है. ऐसे में पथ निर्माण विभाग ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए योजना तैयार की है. इस योजना को अमल में लाने पर काम भी शुरू कर दिया गया है. इसके तहत शहर की करीब एक दर्जन सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी. इनमें से एक सड़क का निर्माण कर लिया गया है. वहीं, कुछ सड़कों का निर्माण शुरू किया जा रहा है, जबकि कुछ को जल्द स्वीकृति देकर काम शुरू कराने की योजना है. अन्य सड़क योजनाओं का भी चयन हो रहा है.

इन सड़कों का किया गया है चयन

  • हाल ही में पंडरा से बनहौरा होते हुए नोबानगर रोड का निर्माण कराया गया है. इससे पंडरा से कटहल मोड़ इलाका कनेक्ट हो गया है. अब लोगों को हेहल, आइटीआइ बस स्टैंड और इटकी रोड आने की जरूरत नहीं है.

  • बड़गाईं से लेम होते हुए बोड़ेया रोड का काम अभी शुरू कराया गया है. इसके बनने से बरियातू रोड से बोड़ेया जाने के लिए करमटोली व मोरहाबादी आना-जाना नहीं पड़ेगा.

  • बोड़ेया से कांके रोड का सर्वे करा लिया गया है. जल्द ही योजना स्वीकृत होगी. इसके बनने से कांके रोड से सीधे बोड़ेया आया जा सकेगा. इसके लिए कांके ब्लॉक चौक, कांके रोड या मोरहाबादी आना नहीं पड़ेगा.

  • कांके रोड से पंडरा सड़क का जल्द टेंडर फाइनल होगा. इसके बनने से कांके रोड से पंडरा आने-जाने के लिए रातू रोड नहीं आना पड़ेगा.

  • कांके रोड से हेसल रोड का सर्वे हो गया है. इसके बनने से गोंदा इलाके से सीधे हेसल, कांके डैम क्षेत्र और रातू रोड, पिस्का मोड़ जुड़ जायेगा. रातू रोड नहीं जाना पड़ेगा.

  • खेलगांव से नामकुम रोड को मंजूरी मिल गयी है. इस सड़क के बनने से खेलगांव इलाके से सीधे नामकुम निकला जा सकेगा. इसके लिए कोकर व कांटाटोली जाना नहीं होगा.

  • नामकुम से रामपुर फोरलेन रोड बनने से इस मार्ग पर जाम नहीं लगेगा. गाड़ियां सीधे रामपुर निकल सकेंगी.

  • कुसई कॉलोनी से एयरपोर्ट तक की सड़क का सर्वे हो गया है. यह एयरपोर्ट की एक वैकल्पिक सड़क हो जायेगी.

  • डोरंडा से कुसई कॉलोनी होते हुए रांची रेलवे स्टेशन रोड का लगभग काम हो गया है. यह रांची स्टेशन को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग है.

  • पुंदाग से कटहल मोड़ तक नयी सड़क बनने से हाइकोर्ट, विधानसभा, पुंदाग जाना-आना आसान होगा.

  • अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक फोरलेन सड़क बनने से संत फ्रांसिस रोड पर भी ट्रैफिक कम होगी.

  • रिंग रोड-एयरपोर्ट मार्ग बनने से तुपुदाना के आगे रिंग रोड से सीधे एयरपोर्ट आया जा सकेगा. हिनू, बिरसा चौक आना नहीं पड़ेगा.

खेलगांव मोड़ पर रोड की ओर झुका बिजली का खंभा, कभी भी हो सकता है हादसा

रांची. राजधानी के खेलगांव मोड़ पर लगा बिजली का एक पोल रोड की तरफ झुक गया है. मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से हजारों लोगों की आवाजाही होती है, ऐसे में कभी भी इस पोल के गिरने से हादसा हो सकता है. पोल से तार लगे होने के कारण यह टिका हुआ है, लेकिन तेज हवा चलने पर यह कभी भी गिर सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गयी है. उन्होंने शनिवार को पोल बदलने की बात कही है. जेबीवीएनएल के विकास इलाके के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि यह सड़क के एक किनारे कैंप एरिया की तरफ है.

Also Read: लोहरदगा में दो मिनट होगा राजधानी ट्रेन का ठहराव, तारीख की घोषणा जल्द

Exit mobile version