पावर कट से राज्य में त्राहिमाम, छोटे दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान
बिजली कट से छोटे व्यापारियों को सबसे अधिक असर पड़ रहा है. छोटे दुकानदार जिनका पूरा काम बिजली पर निर्भर रहा है, के सामने बिजली कट बहुत बड़ी चुनौती बनती जा रही है.
राज्य में बिजली संकट गहराता ही जा रहा है. रांची में करीब 4 से 5 घंटे तक प्रतिदिन बिजली काटी जाती है. बिजली कट से छोटे व्यापारियों को सबसे अधिक असर पड़ रहा है. छोटे दुकानदार जिनका पूरा काम बिजली पर निर्भर रहा है, के सामने बिजली कट बहुत बड़ी चुनौती बनती जा रही है. कोकर चौक पर आटा मिल का दुकान दिये दुकानदार बताते हैं कि अब तो यह हर दिन का हो गया है. कभी भी आटा पीसने के दौरान लाइन कट जाती है. जबतक बिजली नहीं आती है तब तक का बाधित होता है. कइ बार ग्राहक तो वापस लौट जाते है. वही, टेलर की दुकान दिये एक दुकानदार के अनुसार बिजली नहीं रहने से सिलाई का काम जारी रखा बहुत मुश्किल हो जाता है. इस समस्या के कारण दुकानारों को नुकसान उठाना पड़ जा रहा है. एक और दुकानदार कहते हैं कि उनका प्रिंटिग प्रेस का काम है. बिजली कट जाने से पूरा काम ही अटक जाता है. कारीगर खाली बैठे रहते है. इससे न सिर्फ काम का नुकसान होता है, साथ ही पैसे की भी बर्बादी होती है.