Train Accident News: नीलांचल एक्सप्रेस हादसे में घायल 2 लोगों को मुरी लाया गया, एक की हालत गंभीर

Train Accident News: दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस में हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रांची के मुरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Mithilesh Jha | June 1, 2024 7:01 PM
an image

Train Accident News| मुरी (रांची), विष्णु गिरि : रांची रेल मंडल के सुईसा स्टेशन के पास नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में हुए हादसे में घायल 2 लोगों को मुरी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Train Accident News: नीलांचल एक्सप्रेस पर गिरा मोटा तार

शनिवार (1 जून) को सुबह करीब 8 बजे मुरी-चांडिल रेलखंड पर तिरुलडीह के समीप नीलांचल एक्सप्रेस के पोंटन का तार टूटकर गिर गया, जिसकी वजह से ट्रेन में सवार दो यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं. चोटिल यात्रियों के साथ आए लोगों का कहना है कि इस दुर्घटना में यात्री की मौत भी हुई है, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने इससे इंकार किया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Video-2024-06-01-at-1.04.06-PM-1.mp4
सिंगपुर नर्सिंग होम में चल रहा गंभीर रूप से घायल 2 रेल यात्रियों का इलाज.

प्रत्यक्षदर्शी बोले- कई लोग हुए हैं घायल, रेलवे का इंकार

प्रत्यक्षदर्शियों ने रांची जिले के कई लोगों के घायल होने की बात कही है, लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने इससे इंकार किया है. दोनों घायलों को रेलवे के एसीएमओ डॉ जे कच्छप की देख-रेख में झालदा में प्राथमिक उपचार के बाद मुरी लाया गया. यहां सिंगपुर नर्सिंग होम में दोनों को भर्ती कराया गया है.

घायल 2 लोग उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले

घायलों में उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के होलोर निवासी राहुल कुमार एवं रायबरेली के सरौरा निवासी राम शंकर शामिल हैं. दोनों एस-4 बोगी में रायबरेली से जमशेदपुर जा रहे थे. इनके साथ आए भाई खुर्द निवासी कपिलदेव करौंदी ने बताया कि सुबह शौचालय से निवृत्त होकर गेट के पास ही खड़े थे.

जोरदार आवाज के साथ ट्रेन को रगड़ते हुए निकली रॉड जैसी चीज

इतने में जोरदार आवाज के साथ एक लोहे के रॉड जैसी कोई चीज ट्रेन को रगड़ते हुए निकल गई. इसी क्रम में ये दोनों घायल हो गए. थोड़ी देर के बाद ट्रेन रुकी. तब तक काफी खून बह चुका था. लोगों की भीड़ लग गई. रेलवे के अधिकारी और पुलिस बल के लोग भी वहां पहुंचे.

घायल व्यक्ति की हालत नाजुक थी, इसलिए ले आए मुरी : एसीएमओ

रेलवे के एसीएमओ डॉ जे कच्छप ने बताया कि घायल व्यक्ति की स्थिति काफी नाजुक थी. इसलिए फौरन झालदा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हें मुरी लाया गया और प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. सुइसा आरपीएफ के अधिकारी भी जांच के लिए अस्पताल पहुंच गए हैं.

राहुल की हालत बेहद गंभीर : डॉ रामनरेश प्रसाद

मुरी के निजी अस्पताल के डॉक्टर राम नरेश प्रसाद ने बताया कि राहुल की हालत काफी गंभीर है. राम शंकर की हालत स्थिर है. दोनों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें

Train Accident: दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस पर गिरा ओवरहेड तार, 2 यात्री गंभीर रूप से घायल

झारखंड में बड़ा रेल हादसा टला, स्टेशन मास्टर ने नहीं दिखायी होती तत्परता तो चली जाती सैंकड़ों जानें

झारखंड में रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आए 9 लोग, दो की मौत

Exit mobile version