झारखंड से चलने वाली ये 20 ट्रेनें 25 से 30 मई तक रहेगी रद्द, कई के समय में किया गया बदलाव

झारखंड के देवघर से चलने वाली 20 ट्रेनों को 25 से 30 मई के बीच रद्द कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है. ये जानकारी आसनसोल रेलवे डिवीजन ने अपने प्रेस रिलीज में दी.

By Sameer Oraon | May 24, 2022 12:27 PM

देवघर: बैडेल-शक्तिगढ़ रेल सेक्शन में बैडेल और मगरा स्टेशन के बीच तीसरी लाइन को चालू करने को लेकर इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इसके लिए 72 घंटे का ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण 27 मई 15:00 बजे से 30 मई को 15:00 बजे तक बैडेल- आदिशप्तोग्राम और मगरा स्टेशनों पर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक रहेगी. इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के समय में फेरबदल हुआ है. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दी गयी है.

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

13105 अप बलिया एक्सप्रेस 26 से 30 मई तक

13106 डाउन बलिया एक्सप्रेस 27 से 31 मई तक

15052 डाउन गोरखपुर- कोलकाता एक्सप्रेस 26 मई को

15051 अप कोलकाता – गोरखपुर एक्सप्रेस 27 मई को

15048 डाउन गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 27 और 29 मई को

15047 अप कोलकाता – गोरखपुर एक्सप्रेस 28 और 30 मई को

15050 डाउन गोरखपुर – कोलकाता एक्सप्रेस 28 मई को

15049 अप गोरखपुर – कोलकाता एक्सप्रेस 29 मई को

13021 अप रक्सौल एक्सप्रेस 27 से 29 मई तक

13022 डाउन रक्सौल एक्सप्रेस 28 से 30 मई तक

13185 अप गंगासागर एक्सप्रेस 26 से 29 मई तक

13186 डाउन गंगासागर एक्सप्रेस 27 से 30 मई तक

13155 अप मिथिलांचल एक्सप्रेस 26 और 29 मई को

13156 डाउन मिथिलांचल एक्सप्रेस 27 और 30 मई को

13165 अप सीतामढ़ी एक्सप्रेस 28 मई को

13166 डाउन सीतामढ़ी एक्सप्रेस 29 मई को

13135 अप कोलकाता – जयनगर एक्सप्रेस 28 मई को

13136 डाउन जयनगर – कोलकाता एक्सप्रेस 29 मई को

13029 अप मोकामा एक्सप्रेस 26 से 29 मई तक

13030 डाउन मोकामा एक्सप्रेस 27 से 30 मई तक

इन ट्रेनों के समय में बदलाव

  • 13043 अप हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस की 27 मई की यात्रा 22:55 बजे के बजाय अगले दिन 00:30 बजे शुरू होगी, जबकि 13044 डाउन रक्सौल – हावड़ा एक्सप्रेस 28 मई की यात्रा.

  • 13009 अप दून एक्सप्रेस 27 से 29 मई तक की यात्रा 20:25 बजे के बजाय अगले दिन 00:10 बजे शुरू होगी, जबकि 13010 डाउन दून एक्सप्रेस 26 से 28 मई तक की यात्रा

  • 3019 अप काठगोदाम बाग एक्सप्रेस 27 से 29 मई तक की यात्रा 21:45 बजे के बजाय अगले दिन 00:20 बजे शुरू होगी, जबकि 13020 डाउन काठगोदाम बाग एक्स 26 से 28 मई तक की यात्रा

  • 13022 डाउन रक्सौल एक्सप्रेस 27 मई की यात्रा परिवर्तित मार्ग डानकुनी से होकर चलेगी.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version