18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद को देखते हुए रांची से चलने वालीं कई ट्रेनें रद्द, कड़ी जांच के बाद ही स्टेशन पर मिल रही इ‍ंट्री

अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए झारखंड से चलने वालीं कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी है. रांची रेल डिविजन के सभी प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है

रांची : अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए रेल डिविजन ने रांची से आने-जानेवाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रांची रेल डिविजन के प्रमुख स्टेशनों रांची, हटिया, नामकुम और मुरी में आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. स्टेशन के अंदर बैगेज स्कैनर से गुजरने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. आपको बता दें कि देश भर में हो रही हिंसा की वजह से कल भी कई ट्रनों को रद्द कर दिया था.

रांची रेल डिविजन में आरपीएफ की एक अतिरिक्त कंपनी :

सेना में बहाली को लेकर लायी गयी अग्निपथ योजना के विरोध को देखते रांची रेल डिविजन में आरपीएफ की एक अतिरिक्त कंपनी तैनात की गयी है. इस बाबत आरपीएफ के कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि आरपीएफ डीजी ने इसकी स्वीकृति दे दी है. जवानों को रांची रेल डिविजन के विभिन्न स्टेशनों पर तैनात किया गया है. श्री यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए डिविजन के सभी स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जा रही है.

आज ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस गोरखपुर से

ट्रेन संख्या 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस ट्रेन चोपन से रद्द रहेगी

18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस हटिया से रद्द रहेगी

12366 रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस रांची से रद्द रहेगी

हटिया-सांकी-हटिया ट्रेन का परिचालन स्थगित

रांची रेल मंडल ने हटिया-सांकी-हटिया ट्रेन का परिचालन स्थगित कर दिया है. सीनियर डीसीएम ने बताया कि हटिया-सांकी-हटिया ट्रेन (08607/08) तथा हटिया-सांकी-हटिया ट्रेन (08617/18) का पुनः परिचालन 20 जून से होना था, पर तकनीकी कारणों से इन ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार, धनबाद रेल मंडल ने फिलहाल ट्रेन नहीं चलाने को कहा है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें