Train Cancelled: रेलवे ने की 10 ट्रेनें रद्द, रांची ने मुख्यालय से मांगा विकल्प
Train Cancelled: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. लेकिन रेलवे द्वारा बिलासपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इससे परीक्षार्थियों को होनेवाली परेशानी की जानकारी रांची रेल मंडल ने दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच को दे दी है.
Ranchi News: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. लेकिन रेलवे द्वारा बिलासपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled) कर दिया गया है. इससे परीक्षार्थियों को होनेवाली परेशानी की जानकारी रांची रेल मंडल ने दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच को दे दी है. साथ ही संभव होने पर विकल्प देने का भी आग्रह किया है. सीपीआरओ निशांत कुमार ने बताया कि रेलवे के वरीय अधिकारी आरआरबी परीक्षा और दुर्गापूजा को लेकर यात्रियों की परेशानी पर विचार कर रहे हैं.
10 ट्रेनों को किया रद्द
बता दें कि आरआरबी परीक्षा (RRB Exam) 27, 28, 29 व 30 सितंबर को होनी है. इसमें करीब 20 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस बीच रेलवे ने छत्तीसगढ़ के लिए या इस रूट से होकर चलनेवाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दी है. रेल अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़-झारसुगुड़ा रेलखंड पर ईब स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कारण बिलासपुर जोन से चलनेवाली सभी ट्रेनें रद्द की गयी हैं. मालूम हो कि पुणे-हटिया 28 सितंबर को, सिकंदराबाद-दरभंगा 27 सितंबर को, दरभंगा-सिकंदराबाद 27 व 30 सितंबर को, हटिया-दुर्ग 27 व 29 सितंबर को, दुर्ग-हटिया 28 व 30 सितंबर को रद्द की गयी है
आरआरबी की परीक्षा देने वालों के लिए ये हैं विकल्प
आरआरबी की परीक्षा देनेवाले छात्र हटिया से राउरकेला जानेवाली ट्रेन से बिलासपुर जा सकते हैं. वहां से वे विकल्प तलाश सकते हैं. इसमें पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, पांडिचेरी-हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा- जीएसएमटी एक्सप्रेस, हैदराबाद से तांबरम एक्सप्रेस से जा सकते हैं.
Also Read: रांची के एक युवक का हाथ-पैर बांधकर रेलवे ट्रैक पर छोड़ा, ट्रेन से कटे दोनों पैर
रांची से रायपुर के लिए चलती हैं 25 बसें
बस ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ने बताया कि बिलासपुर व रायपुर के लिए कुल 25 बसें प्रतिदिन चलती हैं. इसमें आठ बसें बिलासपुर के लिए हैं. लेकिन, अभी बिलासपुर जानेवाली बसों में सीट उपलब्ध नहीं है.
हटिया-एलटीटी का डोंगरगढ़ पर होगा ठहराव
नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर जाने के लिए हटिया-एलटीटी ट्रेन का डोंगरगढ़ स्टेशन पर अस्थायी ठहराव होगा. यह ट्रेन 26 सितंबर से 04 अक्तूबर तक दो मिनट के लिए डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन का डोंगरगढ़ स्टेशन पर आगमन रात 8.25 बजे और प्रस्थान रात 8.27 बजे होगा. ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का डोंगरगढ़ स्टेशन पर आगमन शाम 4.33 बजे व प्रस्थान शाम 4.35 बजे होगा.
आज से चलेगी हटिया-होसूर-हटिया स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने हटिया-होसूर-हटिया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. हटिया-होसूर स्पेशल ट्रेन (08633) 27 सितंबर को हटिया से प्रस्थान करेगी. ट्रेन दोपहर 12.00 बजे हटिया स्टेशन से रवाना होगी. झारसुगुड़ा, संबलपुर, दुव्वाडा, विजयवाड़ा, गुडूर, रेणीगुंटा, काटपाडी, जोलारपेट होते हुए 29 सितंबर की अल सुबह 03.30 बजे होसूर पहुंचेगी. वहीं, होसूर-हटिया स्पेशल ट्रेन (08634) 30 सितंबर की दोपहर 12.00 बजे होसूर से चलेगी. दो अक्तूबर की सुबह 04.30 बजे हटिया पहुंचेगी.
एक अक्टूबर से शक्तिपुंज डाउन ट्रेन का समय बदला
जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस डाउन ट्रेन (11447) का एक अक्टूबर से नयी समय सारिणी से परिचालन होगा. इस संबंध में महाप्रबंधक कार्यालय वाणिज्य विभाग, जबलपुर ने अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार शक्तिपुंज डाउन ट्रेन खलारी स्टेशन पर दिन के 11.42 बजे व राय स्टेशन पर 11.50 बजे पहुंचेगी. पहले यह ट्रेन खलारी व राय में क्रमश: दोपहर 2.40 व दोपहर 2.51 बजे पहुंचती थी. जबकि शक्तिपुंज अप ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है.