Train News: रांची से दिल्ली, मुंबई, बिहार और बंगाल जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेनों में बढ़ेगी ये सुविधाएं

Train News: रांची से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. वनांचल एक्सप्रेस में चलने वाले भी खुश हो जाएंगे.

By Mithilesh Jha | July 17, 2024 9:43 AM
an image

Train News|Good News for Railway Passengers: रांची से दिल्ली, मुंबई, बिहार और बंगाल समेत कई राज्यों की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने इन राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में सुविधा बढ़ाने का ऐलान किया है.

ट्रेनों में बढ़ेंगे सामान्य श्रेणी के कोच

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है. सीपीआरओ ने कहा है कि रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलवा किया जायेगा. ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़ायी जायेगी. यह व्यवस्था अलग-अलग तिथि से लागू होगी.

ट्रेनों में लगने वाले जेनरल बोगी की पूरी जानकारी

  • हटिया-लोक मान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में 20 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर चार कोच लगेंगे. सेकेंड स्लीपर के 7 कोच के स्थान पर 6 कोच लगेंगे.
  • हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस में 17 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर चार कोच लगेंगे.
  • हटिया-आनंद विहार में 22 दिसंबर से व आनंद विहार टर्मिनल-हटिया में 23 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर चार कोच लगे होंगे.
  • रांची-एलटीटी में 25 दिसंबर से व एलटीटी-रांची में 27 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर चार कोच लगेंगे.
  • हटिया-पुणे में 27 दिसंबर से व पुणे-हटिया में 29 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर चार कोच लगेंगे.
  • हावड़ा-हटिया में 28 दिसंबर से और हटिया-हावड़ा में 29 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर 3 कोच लगेंगे.
  • हटिया-इस्लामपुर में 28 दिसंबर से व इस्लामपुर-हटिया में 31 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर 4 कोच, एसी थ्री टियर के 7 कोच के स्थान पर 5 कोच लगेंगे.

वनांचल एक्सप्रेस में 20 जुलाई से लगेगा एलएचबी कोच

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने बताया कि भागलपुर-वनांचल एक्सप्रेस में 20 जुलाई से एलएचबी कोच लग जायेगा. इस संबंध में रेलवे ने पत्र जारी कर दिया है. श्री ओझा ने इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि नौ जुलाई को उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात कर एलएचबी कोच लगाने का आग्रह किया था. इस कोच लग जाने से लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी.

Also Read

Indian Railways: मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन पर बनेगा त्रिकुट हॉल्ट, रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति

Shravani Mela: बाबाधाम के लिए चलेंगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें, जानें किन गाड़ियों का होगा ठहराव

Shravani Mela Spl Train: शिवभक्तों के लिए बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश से भारतीय रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

टाटानगर-हटिया और टाटानगर-बरकाकाना ट्रेन रद्द, बिहार-उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर

Exit mobile version