14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: झारखंड में कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, सफर करने से पहले देख लें लिस्ट

अलग-अलग कारणों से पूरे राज्यभर में कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव आए हैं. कुछ ट्रेनें देर से चल रही हैं, कई डायवर्ट हैं, तो कई रद्द हैं. कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है. आइए इन सभी ट्रेनों की लिस्ट देखते हैं-

 मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन आज देर से होगी रवाना

उत्तर पूर्व रेलवे के भटनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 60 मिनट विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी.

 ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य को लेकर रोलिंग ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 30 अक्तूबर, एक व तीन नवंबर को निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 31 अक्तूबर, दो व पांच नवंबर को आद्रा स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी. ट्रेन आद्रा-हटिया के बीच रद्द रहेगी.

 राजखरसावां व सीनी में ट्रेनों का ठहराव बढ़ा

राजखरसावां में दो ट्रेनों के ठहराव को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है. टाटा-एरनाकुलम-टाटा एक्सप्रेस और राजेंद्रनगर-दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस का राजखरसावां में जबकि हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के सीनी में ठहराव को अगले आदेश तक के लिए विस्तार दिया गया है. इन ट्रेनों का अब तक प्रायोगिक ठहराव दिया जा रहा था. ट्रेनों में टिकट की बिक्री को लेकर मंडल प्रशासन से जानकारी मांगी गयी है.

 डेवलपमेंट कार्य के कारण यह ट्रेनें डायवर्ट, कई रद्द

आद्रा डिवीजन की ओर से ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया है. इसके कारण आद्रा बरकाकाना मेमू स्पेशल और आसनसोल रांची आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेनों को 31 अक्तूबर को रद्द किया गया है. वहीं, चक्रधरपुर से खड़गपुर रेलवे लाइन पर काम होने के कारण 28 और 30 अक्तूबर से लेकर 7 नवंबर तक टाटानगर बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन और बरकाकाना टाटानगर पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है. इसी तरह हटिया टाटा हटिया ट्रेन को 31 अक्तूबर को डाइवर्ट किया गया है. वहीं, खड़गपुर रांची खड़गपुर ट्रेन को भी आद्रा तक ही संचालित की जायेगी. रांची हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को 28 अक्तूबर से 4 नवंबर तक के लिए बदले हुए रूट पर चलाया जायेगा. इसका ठहराव टाटानगर में होता है. वहीं, 28 अक्तूबर और 30 अक्तूबर से 7 नवंबर तक हावड़ा रांची एक्सप्रेस चार नवंबर को मेदनीपुर आद्रा होकर चलेगी. रांची हावड़ा एक्सप्रेस 28 अक्तूबर और 1 से 4 नवंबर तक आद्रा मेदनीपुर होकर चलेगी. हावड़ा रांची वंदेभारत एक्सप्रेस 3 और 4 नवंबर आद्रा मेदनीपुर होकर चलेगी. हावड़ा रांची एक्सप्रेस दो नवंबर को एक घंटे विलंब से हावड़ा से चलेगी. भुवनेश्वर नई दिल्ली एक्सप्रेस 31 अक्तूबर, दो और तीन नवंबर मेदिनीपुर आद्रा होकर चलेगी. नई दिल्ली भुवनेश्वर एक्सप्रेस 24, 26, 28 और 31 अक्तूबर को चांडिल आद्रा मेदिनीपुर होकर चलेगी. संतरगाछी अजमेर एक्सप्रेस तीन नवंबर को मेदिनीपुर आद्रा होकर चलेगी. आनंदविहार पुरी एक्सप्रेस तीन नवंबर को आद्रा मेदनीपुर होकर चलेगी.

 8 नवंबर तक ये ट्रेनें डायवर्ट

भटनी स्टेशन पर प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 27 अक्तूबर से 8 नवंबर तक जसीडीह के रास्ते चलने वाली कुछ ट्रेनों को डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत 30 अक्टूबर, 5 नवंबर, 6 नवंबर व सात सात नवंबर को शुरू होने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस और 6 नवंबर को शुरू होने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को गोरखपुर-कप्तानगंज के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. वह अपने वर्तमान मार्ग गोरखपुर-भटनी-सिवान के स्थान पर थावे-सिवान के रास्ते से चलेगी. वहीं 30 अक्टूबर, 5 नवंबर, 6 नवंबर और 7 नवंबर को खुलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस अपने मौजूदा मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-इंदारा-बलिया-छपरा के बजाय परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सिवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

 ये ट्रेनें रिशेड्यूल

15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (पांच नवंबर को शुरू होने वाली यात्रा) अपने मौजूदा मार्ग छपरा-बलिया-भटनी-गोरखपुर के बजाय छपरा-सिवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी. इसके अलावा, 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (यात्रा 27 अक्टूबर को शुरू), 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (यात्रा 28 अक्टूबर, 30 अक्टूबर, तीन नवंबर से सात नवंबर को शुरू), 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (यात्रा 27 अक्टूबर और एक नवंबर को शुरू होने वाली) तथा 15048 गोरखपुर – कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस (यात्रा तीन नवंबर को शुरू होने वाली) को क्रमशः 120 मिनट, 60 मिनट, 60 मिनट और 90 मिनट तक पुनर्निर्धारित की जायेगी.

 धनबाद-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन आज चलेगी

धनबाद-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) 27 अक्तूबर को खुलेगी. ट्रेन संख्या 03309 शुक्रवार को धनबाद से सुबह 06.00 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 7.40 बजे, मुरी से 9.30 बजे, रांची से 11.05 बजे, हटिया से 11.30 बजे व राउरकेला से दोपहर 2.10 बजे खुलेगी. ट्रेन रविवार को सुबह 10.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी.

 मिदनापुर-हावड़ा इएमयू ट्रेन चला कर रचा इतिहास

दक्षिण-पूर्व रेलवे में मेल, एक्सप्रेस और मालगाड़ियों को महिलाओं ने चलाया है. लेकिन, पहली बार दीपांविता दास ने इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (इएमयू) ट्रेन चला कर इतिहास रचा है. दीपांविता दास ने मिदनापुर स्टेशन से सुबह 06.20 बजे 38806 मिदनापुर-हावड़ा इएमयू लोकल ट्रेन चलाया. वापसी में ट्रेन संख्या 38815 हावड़ा-मिदनापुर इएमयू लोकल लेकर आयी. इस संबंध में रेलवे के अधिकारी ने बताया कि पहली बार दक्षिण-पूर्व रेलवे की इएमयू या लोकल ट्रेन की जिम्मेदारी महिला ड्राइवर को सौंपी गयी. 20 वर्षों की सेवा के दौरान दीपांविता को 1.10 लाख किलोमीटर ट्रेन चलाने का अनुभव है.

 कोडरमा के रास्ते चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन कोडरमा

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे धनबाद-कोडरमा-गया के रास्ते आसनसोल और आनंद विहार के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा. हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार, गाड़ी सं. 03575 आसनसोल-आनंद विहार पूजा स्पेशल 27 अक्तूबर व तीन नवंबर 2023 को आसनसोल से 10.15 बजे खुल कर 11.35 बजे धनबाद, 13.00 बजे कोडरमा, 14.05 बजे गया, 15.25 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.45 बजे सासाराम व 18.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी़ वहीं वापसी में, गाड़ी संख्या 03576 आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल 28 अक्तूबर व चार नवंबर 2023 को आनंद विहार से 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.25 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 03.50 बजे सासाराम, 04.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 05.20 बजे गया, 06.50 बजे कोडरमा एवं 09.00 बजे धनबाद रुकते हुए 10.20 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के छह, शयनयान के आठ कोच तथा सामान्य श्रेणी के तीन कोच होंगे.

Also Read: यह कैसा विकास! दौड़ रही मालगाड़ी, यात्री ट्रेनें रद्द, इस माह टाटानगर से जाने वाली 50 से अधिक ट्रेनें कैंसिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें