Train News: मुंबई से आसनसोल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, झारखंड के इन जिलों को होगा फायदा

Train News: पश्चिम बंगाल के आसनसोल से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है. इसका लाभ झारखंड के कई जिलों के लोगों को मिलेगा.

By Mithilesh Jha | September 11, 2024 4:14 PM

Train News|Indian Railways|Festival Spl Train: भारतीय रेलवे ने त्योहारों के सीजन में होने वाली भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा शुरू कर दी है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बीच सबसे पहले एक ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. इस स्पेशल ट्रेन का लाभ झारखंड के लोगों को भी मिलेगा.

21 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

आसनसोल और मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के बीच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन को 01145 मुंबई सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल नाम दिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर और 11 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को मुंबई सीएसएमटी से 11:05 बजे रवाना होगी. अगले दिन 23:00 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

झारखंड के 3 स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन

01146 आसनसोल-मुंबई सीएसएमटी स्पेशल 23 अक्टूबर और 13 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार को आसनसोल से 21:00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 08:15 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी. इस ट्रेन का लाभ झारखंड के कोडरमा, गोमो, धनबाद के लोगों को भी होगा, क्योंकि इन स्टेशनों से होकर यह ट्रेन गुजरेगी.

इन स्टेशनों पर ट्रेन का दिया गया है ठहराव

यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण जंक्शन, नासिक रोड, भुसावल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, कोडरमा, गोमो जंक्शन, धनबाद जंक्शन और कुल्टी स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.

Also Read

Vande Bharat Express: पटना के लिए टाटा से कब चलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, ये है लेटेस्ट अपडेट

Tata Vande Bharat Train: टाटा से बरहमपुर वंदे भारत का हुआ ट्रायल रन, पटरियों पर सरपट दौड़ी ट्रेन

टाटा-बरहमपुर वंदेभारत एक्सप्रेस का ट्रायल आज, 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Tata Patna Vande Bharat: टाटा से पटना के बीच इस दिन होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन

Jharkhand Trending Video

Next Article

Exit mobile version