Indian Railways: रांची से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द, पटना-रांची जनशताब्दी का मार्ग बदला
Train News: विकास कार्य हेतु रविवार को रांची से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को अलग मार्ग से चलाया जाएगा.
Indian Railways: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य हेतु रांची से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही, कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं. इसके अलावा, ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा जिसके कारण निम्नांकित ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
इन ट्रेनों को किया रद्द
- ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्द्धमान – हटिया – बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 04/08/2024 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी – रांची – बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर यात्रा प्रारंभ दिनांक 04/08/2024 को रद्द रहेगी.
Also read: Train News : जब एक ही लाइन पर आ गई लोकल ट्रेन और वंदे भारत ! वायरल वीडियो
यहीं तक जाएगीं ये ट्रेनें
ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका – रांची – दुमका एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 04/08/2024 को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर आंशिक समापन / आंशिक प्रारंभ होगा. इन ट्रेनों का बोकारो स्टील सिटी – रांची – बोकारो स्टील सिटी के बीच परिचालन रद्द रहेगा
ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन
ट्रेन संख्या 12365 पटना – रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ दिनांक 04/08/2024 को अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा – बोकारो स्टील सिटी – मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा – बरकाकाना – मूरी होकर चलेगी
Also read: Jharkhand Train Accident: 60 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों लाइन में शुरू हुआ रेल परिचालन