Vande Bharat Train in Jharkhand: झारखंड को जल्द ही चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन, रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन और पटना-हावड़ा वाया जसीडीह वंदे भारत ट्रेन, के बाद अब रेल मंत्रालय टाटा-बनारस वाया रांची वंदे भारत ट्रेन शुरू करेगा. दरअसल, रेल मंत्रालय आने वाले दिनों में देश के 25 शहरों से वंदे भारत ट्रेन शुरू करेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सूची भी जारी की है. इस सूची में टाटा-बनारस वाया रांची वंदे भारत ट्रेन शामिल है. जानकारी के अनुसार, इस रूट पर ट्रेन चलने को लेकर रेलवे की ओर से सर्वे कार्य शुरू किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, ट्रेन नवंबर के अंत में या दिसंबर में शुरू करने की योजना है. यह वंदे भारत ट्रेन आठ कोच की होगी. वहीं, लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर कोच देने की भी योजना है.
झारखंड के पास अब तक तीन वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-पटना का बदला रूट
मालूम हो कि झारखंड को अब तक तीन वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी है. पहला रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, दूसरा रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और तीसरा पटना-हावड़ा वाया जसीडीह वंदे भारत एक्सप्रेस. रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत इसी साल जून में हुई है. अगस्त तक इस ट्रेन का रूट बदल गया. पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन के बाद बरकाकाना से टाटीसिलवे होते हुए रांची तक चलायी जा रही थी. रूट बदलने के बाद से रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन बरकाकाना-मुरी के रास्ते चल रही है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी. यानी अभी उम्मीद है कि इसे फिर से पहले वाले रूट से चलाई जा सकती है. या फिर नया रूट भी हो सकता है.
रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की भी बदलेगी टाइमिंग
वहीं, रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 24 सितंबर को ऑनलाइन किया था. रांची रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखायी थी. ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलती है. रांची-पटना के बाद अब रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की समय सारिणी बदलेगी. इसके लिए दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच मंथन कर रहा है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि 24 सितंबर से शुरू हुई रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में समय सारिणी के कारण यात्रियों की संख्या कम है. ट्रेन सुबह 5.15 बजे रांची से रवाना होती है और दोपहर 12.20 बजे हावड़ा पहुंचती है. वहीं हावड़ा से ट्रेन दोपहर 3.45 बजे रवाना होती है और रात 10.50 बजे रांची पहुंचती है. रेल मुख्यालय ट्रेन की समय सारिणी 5.15 बजे के स्थान पर दो घंटे बाद 7.15 बजे रांची से हावड़ा करने पर विचार कर रहा है. ठंड के समय में रांची-हावड़ा ट्रेन के यात्रियों को काफी परेशानी होगी. इसको देखते हुए जल्द ही ट्रेन की समय सारिणी बदलने पर विचार किया जा रहा है. मालूम हो कि ट्रेन में 11 अक्तूबर को चेयरकार व एग्जीक्यूटिव क्लास में 310 सीट, 12 अक्तूबर को 292 सीट, 13 अक्तूबर को 314 सीट, 14 अक्तूबर को 333 सीट व 15 अक्तूबर को 274 सीट खाली है.
Also Read: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू, पहले दिन 12 मिनट पहले ही पहुंची जसीडीह