19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 जून से बदलेगी ट्रेनों की समय-सारिणी

दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 11 जून से ट्रेनों की समय-सारिणी बदलने का निर्णय लिया है. इसे लेकर डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने सर्कुलर भी जारी किया है.

रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 11 जून से ट्रेनों की समय-सारिणी बदलने का निर्णय लिया है. इसे लेकर डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने सर्कुलर भी जारी किया है और दक्षिण-पूर्व के सभी डिविजन को सूचना दी है.

राउरकेला-हटिया ट्रेन राउरकेला से सुबह 4.10 बजे, हटिया-संबलपुर एक्सप्रेस 6.05 बजे, एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस हटिया से सुबह 4.30 बजे , संबलपुर-हटिया एक्सप्रेस हटिया से शाम 6.15 बजे , हटिया-पुरी तपस्वनी एक्सप्रेस हटिया से दोपहर 3.30 बजे , हटिया-संबलपुर एक्सप्रेस हटिया से शाम 6.05 बजे, हटिया-हावड़ा क्रियायोगा ट्रेन हटिया से रात 9.30 बजे, हटिया-एरणाकुलम एक्सप्रेस हटिया से शाम 6.05 बजे, संबलपुर-हटिया एक्सप्रेस हटिया से सुबह 11.45 बजे, अनंतविहार-हटिया ट्रेन हटिया से रात 8.00 बजे, हटिया-हावड़ा क्रिया योगा ट्रेन हटिया से रात 9.30 बजे, टाटा-हटिया मेमू ट्रेन हटिया से सुबह 11.00 बजे, गोड्डा-रांची ट्रेन रांची से सुबह 6.00 बजे, गोड्डा-रांची ट्रेन रांची से सुबह 4.00 बजे, हावड़ा-हटिया क्रियायोगा ट्रेन हावड़ा से रात 9.10 बजे, धनबाद-रांची ट्रेन रांची से सुबह 9.50 बजे, पुणे-हटिया ट्रेन हटिया से शाम 4.45 बजे, टाटा-हटिया ट्रेन हटिया से शाम 6.20 बजे, पुरी-हटिया तपस्वनी ट्रेन हटिया से सुबह 11.25 बजे, हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन खड़गपुर से शाम 6.45 बजे, रांची-खड़गपुर ट्रेन खड़गपुर से रात 11.20 बजे, टाटा-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से शाम 6.20 बजे, हटिया-पुरी तपस्वनी ट्रेन हटिया से दोपहर 3.30 बजे, पुरी-हटिया तपस्वनी ट्रेन हटिया सुबह 11.25 बजे और एरणाकुलम-हटिया धरती आबा ट्रेन हटिया से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें