Jharkhand: हटिया-सांकी के बीच फिर चलेगी ट्रेन, धनबाद रेल मंडल की अनापत्ति और मुख्यालय से मंजूरी का इंतजार
कोरोना काल में बंद किये गये हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेन (08607/ 08608 और 08617/08618) को दोबारा चलाने की तैयारी है. धनबाद रेल मंडल की अनापत्ति और मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद इस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.
Jharkhand News: कोरोना काल में बंद किये गये हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेन (08607/ 08608 और 08617/08618) को दोबारा चलाने की तैयारी है. हालांकि, इस ट्रेन को 20 जून से ही चलाने की तैयारी थी. रांची रेल मंडल ने इसकी समय-सारिणी भी घोषित कर दी थी. लेकिन, धनबाद रेल मंडल से सहमति नहीं मिलने के कारण उक्त तिथि से ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो सका था.
मुख्यालय की मंजूरी का इंतजार
इधर, डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि हमारी ओर से ट्रेन का परिचालन दोबारा शुरू करने की तैयारी की जा चुकी है. दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय, गार्डेनरीच को इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है. धनबाद रेल मंडल की अनापत्ति और मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद इस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. डीआरएम ने कहा कि यह रेल लाइन जल्द ही बरकाकाना से जुड़ जायेगी. उसके बाद रांची-नयी दिल्ली राजधानी ट्रेन को इस लाइन पर चलाने की योजना है. इसका प्रस्ताव भी मुख्यालय को भेज दिया गया है. ऐसा हुआ, तो दिल्ली आने-जाने में यात्रियों के दो से तीन घंटे बचेंगे.
ट्रेन नहीं चलने से होती है लोगों को परेशानी
टाटीसिलवे-सांकी रेलखंड में पैसेंजर ट्रेन शुरू होने से सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी. इस ट्रेन से रोजाना बड़ी संख्या में व्यवसायी, नौकरी पेशा और छात्रा यात्रा करते हैं. इस ट्रेन के बंद होने से व्यवसायियों को सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थ सड़क मार्ग से लाना और ले जाना पड़ता है, जिसमें अधिक राशि खर्च करनी पड़ती है. साथ ही समय भी अधिक लगता है. इस ट्रेन के चलने से कदम, चुटू, हुरहुराटोली, नेवरी, ओयला, चंदवे, पखनाटोली, उलातू, बनारा, चरदी, होचय, जिरावैर, कुव्वू, महुआटोली, कामंता, बजैयमारा, कुल्ही, बरवैया, बसाती, डहू, हरचंदा, ओरियातू, आमझारिया, सांकी, लेम, चिटो, ओरियातू, सुथरपुर आदि क्षेत्र के ग्रामीणों को सहूलियत होगी.
रोजाना चलेंगी दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन
नयी समय सारणी के अनुसार हटिया-सांकी पैसेंजर ट्रेन (08607 अप) हटिया से रोजाना सुबह 6:55 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन रांची, नामकुम, टाटीसिलवे, मेसरा, हंदुर हॉल्ट, झंझीटोली होते हुए सुबह 8:50 बजे सांकी पहुंचेगी. वहीं, सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेन (08608 डाउन) सांकी से सुबह 10:00 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.10 बजे हटिया पहुंचेगी. उधर, हटिया-सांकी पैसेंजर ट्रेन (08617 अप) हटिया से शाम 6:30 बजे रवाना होगी और रात 8:20 बजे सांकी पहुंचेगी. वापसी में सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेन (08618 डाउन) सांकी से रात 8:55 बजे रवाना होगी और रात 10:50 बजे हटिया पहुंचेगी.
रांची-चोपन ट्रेन में पहली बार लगेगी एसी चेयरकार
सप्ताह में तीन दिन लोहरदगा होकर चलनेवाली रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस (18631/ 18632) के यात्रियों को पहली बार एसी चेयरकार कोच की सुविधा मिलेगी. यह व्यवस्था अस्थायी है. रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उक्त ट्रेन में यह सुविधा फिलहाल तीन माह के लिए दी जा रही है. गौरतलब है कि रांची से चोपन के बीच सप्ताह में छह दिन दो ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग रूट से होने लगा है. सप्ताह में तीन दिन ट्रेन संख्या 18613/18614 बरकाकाना होकर चलती है. जबकि, सप्ताह में तीन दिन ट्रेन संख्या 18631/18632 लोहरदगा होकर चलती है. रांची से चोपन के बीच इस ट्रेन के जरिये रोजाना एक हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं. इनमें ज्यादातर लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा और पलामू के यात्री शामिल हैं. ट्रेन संख्या 18631 में 21 अगस्त से 20 नवंबर तक अस्थायी तौर पर एक एसी चेयरकार और एक द्वितीय श्रेणी का चेयरकार कोच लगाया जायेगा. वहीं, ट्रेन संख्या 18632 में 22 अगस्त से 21 नवंबर तक के लिए अस्थायी तौर पर एक एसी चेयरकार और एक द्वितीय श्रेणी का चेयरकार कोच लगाया जायेगा.
भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 22 से चलेगी
भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. 22 अगस्त से भुवनेश्वर-धनबाद मंगल, शुक्र व रविवार को चलेगी. यह ट्रेन 23, 26, 28, 30 अगस्त को व 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 सितंबर को चलेगी. धनबाद-भुवनेश्वर ट्रेन बुधवार, शनिवार व सोमवार को चलेगी. यह ट्रेन 24, 27, 29, 31 अगस्त व 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 व 28 सितंबर को चलेगी. ट्रेन भुवनेश्वर से रात 8:25 बजे खुलेगी व सुबह 10.55 बजे धनबाद पहुंचेगी. धनबाद से ट्रेन शाम 4:00 बजे रवाना होगी.