Train News: झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनें हो गईं हैं रद्द, कुछ के समय बदले, कई के रूट में हुआ बदलाव

Train News: झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, तो ऐसी भी ट्रेन है, जिसके रूट में बदलाव हुआ है.

By Mithilesh Jha | June 6, 2024 8:28 PM
an image

Train News: झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, तो कई के रूट में परिवर्तन कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से बृहस्पतिवार (6 जून) को यह जानकारी दी गई है.

Train News: ट्रैफिक व पावर ब्लॉक की वजह से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल के कुरकुरा–ओड़गा रेलखंड पर विकास कार्य हेतु ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसलिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रद्द की गई ट्रेनों की सूची यहां देखें.

  • 18175/18176 हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 10 जून 2024 को रद्द रहेगी.
  • 11 जून 2024 को 18175/18176 हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.
  • 12 जून 2024 को 18175/18176 हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.
  • 16 जून 2024 को 18175/18176 हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.
  • 17 जून 2024 को 18175/18176 हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.
  • 18 जून 2024 को 18175/18176 हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.
  • 19 जून 2024 को 18175/18176 हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.
  • 23 जून 2024 को 18175/18176 हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.

रांची मंडल से चलने वाली इन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव

रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. जिन ट्रेनों के समय बदले गए हैं, उनके नाम और नई समय-सारिणी इस प्रकार है.

  • 06066 धनबाद–ताम्बरम स्पेशल (वाया रांची) का 12 जून 2024 से मुरी आगमन 09:03 बजे, प्रस्थान 09:05 बजे, रांची आगमन 10:10 बजे, प्रस्थान 10:20 बजे एवं हटिया आगमन 10:35 बजे और प्रस्थान 10:40 बजे होगाा.
  • 06092 बरौनी–कोच्चुवेली स्पेशल (वाया रांची) का 11 जून 2024 से बोकारो स्टील सिटी आगमन 08:37 बजे, प्रस्थान 08:42 बजे, मुरी आगमन 09:48 बजे, प्रस्थान 09:50 बजे, रांची आगमन 11:30 बजे, प्रस्थान 11:40 बजे, हटिया आगमन 11:55 बजे, प्रस्थान 12:00 बजे एवं राउरकेला आगमन 14:30 बजे, प्रस्थान 14:35 बजे होगा.

इस ट्रेन के रूट को किया गया डायवर्ट

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य हेतु रोलिंग ब्लॉक लिए जाने की वजह से 18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 9 जून 2024 को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल–पुरुलिया–कोटशिला–मुरी की बजाय चांडिल–गुंडा बिहार–मुरी के रास्ते चलेगी.

इसे भी पढ़ें

Indian Railway News: झारखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द तो कई के रूट में बदलाव

Good News: पुरी-आनंद विहार ट्रेन मुरी होकर चलेगी, रांची-गोड्डा ट्रेन में अतिरिक्त कोच

Exit mobile version