झारखंड के पांच जिलों के SP समेत 10 IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अंजनी अंजन बने ACB के SP

झारखंड के लातेहार, साहिबगंज, जामताड़ा, गिरिडीह व गोड्डा के एसपी समेत 10 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. गृह विभाग की ओर से इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | August 27, 2024 10:22 PM
an image

रांची: राज्य सरकार ने झारखंड के पांच जिलों लातेहार, साहिबगंज, जामताड़ा, गिरिडीह व गोड्डा के एसपी समेत कुल 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. लातेहार के एसपी अंजनी अंजन को एसीबी का एसपी बनाया गया है, जबकि साहिबगंज के एसपी कुमार गौरव को लातेहार का एसपी बनाया गया है.

10 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

झारखंड के लातेहार, साहिबगंज, जामताड़ा, गिरिडीह व गोड्डा के एसपी समेत कुल 10 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. इस संबंध में मंगलवार को गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है.

नाम कहां थे कहां गये


अंजनी कुमार झा एसपी, एसीबी : उपनिदेशक झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग
निधि द्विवेदी एसपी सीआईडी : एसपी जामताड़ा
अंजनी अंजन एसपी लातेहार : एसपी एसीबी
कुमार गौरव एसपी साहिबगंज : एसपी लातेहार
दीपक कुमार शर्मा एसपी गिरिडीह : एसपी एससीआरबी

नाम कहां थे कहां गये


अमित कुमार सिंह होमगार्ड मुख्यालय समादेष्टा : एसपी साहिबगंज
अनिमेष नैथानी एसपी जामताड़ा : एसपी गोड्डा
नाथ सिंह मीणा एसपी गोड्डा : एसपी एसआइबी
डॉ बिमल कुमार प्रतीक्षारत : एसपी गिरिडीह
मनीष टोप्पो प्रतीक्षारत : एसपी विशेष शाखा

Also Read: Transfer-Posting: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर हुआ फेरबदल, ट्रांसफर-पोस्टिंग की पूरी लिस्ट यहां देखें

Also Read: Jharkhand Politics: BJP ने किया ऐलान, आज राज्यभर के एसपी कार्यालय और थाने के सामने करेगी पुतला दहन

Exit mobile version