Transfer Posting News: झारखंड के कई आईएएस अधिकारी इधर से उधर, नितिन मदन कुलकर्णी के ट्रांसफर आदेश रद्द
Transfer Posting News: झारखंड के कई प्रशासनिक पदाधिकारियों का तबादला हो गया है. डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि विभाग का सचिव बनाने का आदेश वापस ले लिया गया है.
Table of Contents
Transfer Posting News: झारखंड में कई आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. कुछ पदाधिकारियों के ट्रांसफर को रोक भी दिया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
राज्यपाल के प्रधान सचिव बने रहेंगे डॉ नितिन मदन कुलकर्णी
गुरुवार की रात को जारी की गई इस अधिसूचना के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, जिन्हें कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था, के बारे में कहा गया है कि वह पहले की तरह राज्यपाल के प्रधान सचिव बने रहेंगे.
विप्रा भाल का ट्रांसफर आदेश भी सरकार ने लिया वापस
उनकी जगह झारखंड के राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित की गईं विप्रा भाल के ट्रांसफर को भी रद्द कर दिया गया है. वह सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव बनी रहेंगी. उनके पास वाणिज्य-कर विभाग और झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड रांची के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का भी प्रभार था. उन्हें राज्यपाल का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था, लेकिन इस आदेश को वापस ले लिया गया है.
विप्रा को झारखंड कम्युनिकेशन लिमिटेड रांची का अतिरिक्त प्रभार
विप्रा भाल के बारे में कहा गया है कि वह पहले की तरह सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव बनी रहेंगी. उनके पास झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड रांची का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.
डॉ अमिताभ कौशल बने वाणिज्य-कर विभाग के सचिव
पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत वर्ष 2001 बैच के आईएस ऑफिसर डॉ अमिताभ कौशल को वाणिज्य-कर विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव अबुबकर सिद्दीकी पी को अपने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
झारखंड में कितने आईएएस की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग
झारखंड के 4 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की अधिसूचना आज जारी की गई. दो अफसरों के ट्रांसफर का आदेश वापस ले लिया गया है. दो आईएएस अफसरों की पोस्टिंग की गई है.
झारखंड के किन 2 आईएएस का ट्रांसफर हुआ रद्द
डॉ नितिन मदन कुलकर्णी और विप्रा भाल के ट्रांसफर आदेश को रद्द कर दिया गया है. डॉ कुलकर्णी को कृषि विभाग का सचिव बनाया गया था. अब कहा गया है कि वह राज्यपाल के प्रधान सचिव बने रहेंगे. वहीं, विप्रा भाल, जो राज्यपाल की प्रधान सचिव बनाई गईं थीं, से कहा गया है कि वह पहले की तरह सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव रहेंगीं.
Also Read
झारखंड के पांच जिलों के SP समेत 10 IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अंजनी अंजन बने ACB के SP
Transfer-Posting News: विधानसभा चुनाव से पहले थोक में ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट तैयार
झारखंड में 40 अफसरों की हुई ट्रांसफर पोस्टिंग, इन अधिकारियों के वेतन में हुई बढ़ोतरी