झारखंड: 18 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, खलारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी बने संतोष कुमार, अधिसूचना जारी

रांची: राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को 18 बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

By Guru Swarup Mishra | January 23, 2024 8:06 PM

रांची: राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को झारखंड में 18 बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. विनय कुमार को चतरा के सिमरिया का बीडीओ बनाया गया है. साहिबगंज के उधवा के बीडीओ राहुल देव को चतरा के गिद्दौर का बीडीओ बनाया गया है. संतोष कुमार को रांची के खलारी का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है.

ग्रामीण विकास विभाग की ओर से अधिसूचना जारी

झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक संतोष कुमार को रांची के खलारी का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है. साहिबगंज के उधवा प्रखंड के बीडीओ राहुल देव को स्थानांतरित करते हुए चतरा के गिद्दौर प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है. विनय कुमार को चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है.

Also Read: झारखंड में अब बनेंगे 20 लाख अबुआ आवास, 75 हजार होंगे खूंटी व सिमडेगा के लिए, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

सुंदरपहाड़ी प्रखंड का बीडीओ बनाए गए सोमनाथ बनर्जी

डांगुर कोड़ाह को पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांधा का बीडीओ बनाया गया है. मनीष कुमार को गुमला के पालकोट से स्थानांतरित करते हुए गिरिडीह के तिसरी प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है. सोमनाथ बनर्जी साहिबगंज के बरहेट में बीडीओ थे. उनका ट्रांसफर किया गया है और गोड्डा के सुंदरपहाड़ी का बीडीओ बनाया गया है.

Also Read: झारखंड: 2500 हुनरमंद युवाओं को ऑफर लेटर देकर बोले सीएम हेमंत सोरेन, 75 फीसदी स्थानीय लोगों को मिलने लगी नौकरी

रेशमा रेखा मिंज बरवाडीह की बीडीओ

पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे यादव बैठा को चैनपुर (गुमला) का बीडीओ बनाया गया है. राजश्री ललिता बाखला पदस्थापन की प्रतीक्षा में थीं, इन्हें गुमला के पालकोट का बीडीओ बनाया गया है. चतरा के सिमरिया की बीडीओ नीतू सिंह का ट्रांसफर किया गया है. इन्हें हजारीबाग सदर का बीडीओ बनाया गया है. रेशमा रेखा मिंज लातेहार के बरवाडीह की बीडीओ बनायी गयी हैं.

Also Read: झारखंड: आदिवासी एकता महारैली को लेकर 24 जनवरी को मोरहाबादी में मसौदे का विमोचन, बोले कांग्रेस नेता बंधु तिर्की

लेखराज नाग व डॉ शिशिर कुमार सिंह की सेवा कार्मिक को वापस

विजय प्रकाश मरांडी को नावाबाजार का बीडीओ बनाया गया है. वे गोड्डा के सुंदरपहाड़ी में बीडीओ के पद पर पदस्थापित थे. अंशु कुमार पांडेय बरहेट (साहिबगंज) के बीडीओ बनाए गए हैं. खलारी (रांची) के बीडीओ लेखराज नाग और चैनपुर (गुमला) के बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह की सेवा कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग को वापस कर दी गयी है. प्रदीप कुमार चास (बोकारो) के बीडीओ बनाए गए हैं.

Also Read: झारखंड: पीएम आवास योजना की लाभुक आसाई सुरीन को दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह का आमंत्रण, हुईं भावुक

Next Article

Exit mobile version