झारखंड: डीटीओ, उपनिर्वाचन पदाधिकारी व योजना एवं विकास विभाग के अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, ये है पूरी लिस्ट

रांची: झारखंड के विभिन्न जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारियों (डीटीओ) का पदस्थापन किया गया है. परिवहन विभाग ने गुरुवार की देर शाम अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार इंदर कुमार को चतरा, धनंजय को पूर्वी सिंहभूम, जयप्रकाश करमाली को सिमडेगा का डीटीओ बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2023 5:58 AM

रांची: झारखंड के विभिन्न जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारियों (डीटीओ) का पदस्थापन किया गया है. परिवहन विभाग ने गुरुवार की देर शाम अधिसूचना जारी की है. राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का पदस्थापन उपनिर्वाचन पदाधिकारी के रूप में किया है और योजना एवं विकास विभाग के 16 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

16 जिलों में डीटीओ का पदस्थापन

रांची: राज्य के विभिन्न जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारियों (डीटीओ) का पदस्थापन किया गया है. परिवहन विभाग ने गुरुवार की देर शाम अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार इंदर कुमार को चतरा, धनंजय को पूर्वी सिंहभूम, जयप्रकाश करमाली को सिमडेगा, वंदना सेजवलकर को बोकरो, सुरेंद्र कुमार को लातेहार, बैद्यनाथ कामती को हजारीबाग, शंकराचार्य समाद को सरायकेला-खरसावां, शैलेश कुमार प्रियदर्शी को गिरिडीह, विजय कुमार सोनी को कोडरमा, धीरज प्रकाश को गढ़वा, दिवाकर प्रसाद चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को रामगढ़, संजय पीएम कुजूर को पाकुड़, विष्णुदेव कच्छप को साहिबगंज, मारुति मिंज को खूंटी, सौरभ प्रसाद को लोहरदगा, ओमप्रकाश यादव को दुमका का डीटीओ बनाया गया है. श्री यादव को गोड्डा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Also Read: सुभाष मुंडा हत्याकांड: नगड़ी रहा बंद, थाना प्रभारी सस्पेंड, SIT गठित, DGP अजय कुमार सिंह ने दिए ये निर्देश

उपनिर्वाचन पदाधिकारियों का पदस्थापन

रांची: राज्य सरकार ने राप्रसे के अधिकारियों का पदस्थापन उप निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में किया है. मां देवप्रिया को हजारीबाग, हीरा कुमार को कोडरमा, धीरेंद्र कुमार को बोकारो, संजय कुमार को मुख्यालय रांची, विनय प्रकाश तिग्गा को सिमडेगा, सुषमा लकड़ा को पलामू, अमित कुमार को लातेहार, रवींद्र कुमार गुप्ता को रामगढ़ व संतोष गुप्ता को चतरा में पदस्थापित किया गया है. मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.

Also Read: सुभाष मुंडा हत्याकांड: विरोध में सड़क पर उतरे वाम दल, आजसू ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, राजद ने की ये मांग

योजना एवं विकास विभाग के 16 पदाधिकारियों का तबादला

रांची: योजना एवं विकास विभाग के 16 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. राजीव रंजन सिन्हा को संयुक्त निदेशक सह संयुक्त सचिव मुख्यालय, विनय कुमार को उप निदेशक सह उप सचिव मुख्यालय, अरुण कुमार द्विवेदी को जिला योजना पदाधिकारी सरायकेला-खरसावां, अरुण कुमार सिंह को जिला योजना पदाधिकारी रांची का अतिरिक्त प्रभार, कुंदन कुमार को प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी, खूंटी, फैजान सरवर को प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी गोड्डा, पंकज कुमार तिवारी को प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी हजारीबाग, कुमार अविनाश को प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी पलामू, शिशिर कुमार पंडित को प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी चतरा, राजकुमार शर्मा को सहायक योजना पदाधिकारी बोकारो, अनूप कुमार को प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी पाकुड़, रमण कुमार को प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी सिमडेगा, मुकेश कुमार को प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी देवघर, फ्रांसिस कुजूर को प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी चाईबासा, शिशिर तिग्गा को प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी दुमका व अनूप कुजूर को प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी कोडरमा के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Also Read: हेमंत सरकार खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण व मॉब लिंचिंग निवारण विधेयक फिर लाएगी विधानसभा के पटल पर

Next Article

Exit mobile version