22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके ब्लॉक चौक के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग

पांच फीट ऊपर तक उठ रही थी आग की लपटें

पांच फीट ऊपर तक उठ रही थी आग की लपटें रांची. राजधानी के कांके ब्लॉक चौक इलाके में झारखंड बिजली वितरण निगम के ट्रांसफॉर्मर में सोमवार की देर शाम आग लग गयी. ट्रांसफॉर्मर में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें पांच फीट ऊंचाई तक उठने लगी. यह देख कर लोग दहशत में आ गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 8:30 बजे ट्रांसफार्मर में एक जोरदार धमाका हुआ. इससे निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया. देखते ही देखते आग की लपटें आसपास की झाड़ियों और सूखे पत्ते तक पहुंच गयी और यह काफी तेजी से फैलने लगी. अनहोनी के डर से कोई भी ट्रांसफार्मर के निकट नहीं गया. आसपास के लोगों ने कार्यपालक अभियंता के साथ ही स्थानीय बिजली अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड कर्मियों को इसकी सूचना दी. लेकिन जब आधे घंटे के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची, तो कांके जनरल हॉस्पिटल के निदेशक शंभू प्रसाद के सहयोग से पानी के प्रेशर पाइप से आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी, उसके पास कोई दुकान नहीं थी. इससे बड़ा हादसा होने से बच गया. खबर लिखे जाने तक आग बुझ चुकी थी, लेकिन ट्रांसफार्मर खराब होने से आसपास के करीब 100 घरों में बिजली गुल थी और सड़कों पर अंधेरा पसरा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें