city news : प्लांडू में पोल सहित ट्रांसफार्मर का स्ट्रक्चर गिरा, हादसा टला
डंपर की टक्कर से हुआ हादसा
वरीय संवाददाता, रांची़ राजधानी से सटे प्लांडू इलाके में डंपर की टक्कर से बिजली निगम के ट्रांसफॉर्मर का पूरा स्ट्रक्चर टूट गया. इससे ट्रांसफार्मर लगभग जमीन पर गिर गया. गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर सड़क की दिशा में नहीं गिरा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, एचटी और एलटी केबल को काफी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को दी. शिकायतकर्ता कुमार राजेश ने बताया कि लगता हे कि सीमेंट का स्ट्रक्चर कमजोर था, इस कारण इसके ऊपर रखा ट्रांसफार्मर गिर गया. खबर लिखे जाने तक इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. अघोषित रूप से शहर के कई इलाकों में देर तक बिजली कटी : राजधानी में दुर्गा पूजा का माहौल है. इस बीच रविवार को राजधानी के कई इलाकों में काफी देर तक बिजली कटी रही. 33-11 केवीए सेवा सदन पीएसएस से जुड़े फीडर से अघोषित रूप से बिना सूचना दिये करीब 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली कटी रही. बताया गया कि यहां मेंटनेंस कार्य चल रहा था. इसके अलावा अपर बाजार, महावीर चौक, हरमू पीएसएस से सटे इलाके, डोरंडा फिरदौस नगर, हिंदपीढ़ी के निजाम नगर, मुजाहिद नगर सहित कई जगहों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने की सूचना मिलती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है