Ranchi News : ट्रांसपोर्ट नगर का काम 90 प्रतिशत पूरा, जल्द होगा उदघाटन

Ranchi News : झारखंड का पहला ट्रांसपोर्ट नगर लगभग बनकर तैयार हो गया है. 113.24 करोड़ रुपये से रांची के कांके स्थित सुकुरहुटू में 40.68 एकड़ से अधिक भूमि पर इसका निर्माण किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 12:24 AM

रांची. झारखंड का पहला ट्रांसपोर्ट नगर लगभग बनकर तैयार हो गया है. 113.24 करोड़ रुपये से रांची के कांके स्थित सुकुरहुटू में 40.68 एकड़ से अधिक भूमि पर इसका निर्माण किया जा रहा है. हैदराबाद की एजेंसी केएमवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने ट्रांसपोर्ट नगर के लिए आधारभूत संरचना तैयार की है. ट्रांसपोर्ट नगर का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. शेष कार्यों को पूरा कर जल्द ही उदघाटन कराने की तैयारी की जा रही है.

424 वाहनों की पार्किंग व 180 बेड की डोरमेट्री

ट्रांसपाेर्ट नगर में 190 बड़े ट्रेलर, 92 ट्रक व 141 छोटे मालवाहक सहित कुल 424 ट्रकों के लिए पार्किंग की सुविधा तैयार की गयी है. इसके अलावा वहां एक एकीकृत भवन, दो गोदाम, एक ईंधन स्टेशन व मनोरंजक स्थल का भी निर्माण किया जा रहा है. एकीकृत भवन में 16 कमरों वाला कार्यालय स्थान व ड्राइवरों, सहायकों और अन्य लोगों के लिए 180 बेड की डोरमेट्री बनाया जा रहा है. एकीकृत भवन में 150 लोगों के बैठने की क्षमता वाला हॉल, फूड कोर्ट, 17 खुदरा दुकानें, स्वास्थ्य केंद्र, फार्मेसी, शौचालय व पुलिस चेक पोस्ट का भी निर्माण किया गया है. साथ ही वहां पानी और सीवेज उपचार संयंत्र भी विकसित किये जा रहे हैं.

शहर में प्रवेश के लिए वाहनों को नहीं करना होगा इंतजार

ट्रांसपोर्ट नगर तैयार होने के बाद भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. राजधानी के मुख्य मार्गों को दरकिनार करते हुए भारी वाहन रिंग रोड का इस्तेमाल कर ट्रांसपोर्ट नगर तक पहुंच जायेंगे. मालूम हो कि राजधानी में प्रतिदिन सुबह आठ से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद है.

शहर में यातायात का भार कम होगा

ट्रांसपोर्ट नगर बनने से शहर में यातायात का भार कम होगा. वहीं, व्यापारियों के लिए भी मददगार होगा. ट्रांसपोर्ट नगर में जमशेदपुर (राष्ट्रीय राजमार्ग 33), हजारीबाग (एनएच 33), मेदिनीनगर (एनएच 75), गुमला (एनएच 23) और पुरुलिया (राज्य राजमार्ग 01) से रांची आनेवाले वाहन खड़े किये जायेंगे. रांची शहर के दक्षिण-पूर्व रेलवे से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ होना भी ट्रांसपोर्ट नगर के लिए लाभकारी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version