नहीं रूक रहा फ्लाई ऐश का परिवहन

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की टीम के निरीक्षण के बाद भी खलारी से होकर फ्लाई ऐश का परिवहन बंद नहीं हो पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 7:54 PM

प्रतिनिधि, खलारी झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की टीम के निरीक्षण के बाद भी खलारी से होकर फ्लाई ऐश का परिवहन बंद नहीं हो पा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के संज्ञान में मामला आने के बाद जेएसपीसीबी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. इसके बाद जेएसपीसीबी की एक टीम खलारी आकर सड़क पर गिरे फ्लाई ऐश का निरीक्षण की. जेएसपीसीबी टीम के सदस्यों ने कहा था कि ट्रक व हाइवा से फ्लाई ऐश ढुलाई के जवाबदेह एनटीपीसी टंडवा प्रबंधन को पत्र दिया जायेगा. इसके बाद भी फ्लाई ऐश परिवहन पर रोक नहीं लग सका. सड़क पर फ्लाई ऐश गिराते हाइवा का परिचालन जारी है. बुधवार को केडी रोड में कुछ व्यवसायियों ने फ्लाई ऐश लदे एक हाइवा को रोक लिया. हाइवा चालक को उसी का हाइवा दिखाया गया कि किस तरह उसके डाला के नीचे से गीला फ्लाई ऐश सड़क पर गिरता रहता है. उसे बताया कि गीला फ्लाई ऐश बाद में सूखकर वाहनों के चक्के से पीसकर हवा में उड़ता रहता है. यह हवा को प्रदूषित कर रहा है तथा आमलोगों को परेशानी है. स्वयंसेवी संस्था खलारी डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के सचिव राहुल राठौर ने कहा कि एक ओर स्वच्छ भारत मिशन के लिए लोग सड़क पर झाड़ू लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी जैसी जिम्मेवार कंपनियां वायु प्रदूषण फैलाकर लोगों का जीवन संकट में डाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version