रांची : स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर राजधानी के कई निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया गया है. डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधनों का कहना है कि रविवार को आइएमए भवन में बैठक में इस पर आम सहमति बनी थी.
हालांकि कारोना संक्रमितों के इलाज से अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों, डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.
गौरतलब है कि वर्तमान में बूटी मोड़ व बरियातू में एक-एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स इंडिया, झारखंड ब्रांच के अध्यक्ष योगेश गंभीर का कहना है कि इलाज तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन सरकार को इस दिशा में सोचने की जरूरत है.
Posted by : pritish sahay