12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स के सीसीयू भवन निर्माण में पेड़ बन रहे बाधा, प्रबंधन ने वन विभाग से पेड़ काटने के लिए मांगी अनुमति

रिम्स एकेडमिक बिल्डिंग के पास मेडिकल स्टूडेंट के लिए कैंटीन का निर्माण किया जा रहा है. कैंटीन के अलावा इस बिल्डिंग में विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए इंडोर गेम की सुविधा भी रहेगी.

रांची : रिम्स में 50 बेड की नये क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) के निर्माण में पेड़ बाधा बन रहे हैं. पेड़ नहीं हटाये जाने से निर्माण कार्य बाधित हो रहा है. रिम्स प्रबंधन ने वन विभाग से पेड़ काटने के लिए कई बार अनुमति मांगी है. वन विभाग को रिम्स ने बताया है कि मरीज हित में बिल्डिंग का निर्माण होना है.इधर, रिम्स को पत्र लिखकर वन विभाग ने तीन बिंदुओं पर जवाब मांगा है. साथ ही कहा गया है कि जितने पेड़ काटे जायेंगे, उतनी संख्या में परिसर में पौधरोपण भी किया जाये. इस पर प्रबंधन की ओर से लिखा गया है कि जितने पेड़ काटे जायेंगे, उतनी संख्या में पौधरोपण किया जायेगा. बिल्डिंग का निर्माण प्रभावित न हो, इसके लिए शीघ्र अनुमति दी जाये. गौरतलब है कि भारत सरकार के फंड से रिम्स में 50 बेड के सीसीयू भवन का निर्माण रिम्स परिसर में पावर हाउस के पास किया जा रहा है.

एकेडमिक बिल्डिंग के पास बन रही कैंटीन

रिम्स एकेडमिक बिल्डिंग के पास मेडिकल स्टूडेंट के लिए कैंटीन का निर्माण किया जा रहा है. कैंटीन के अलावा इस बिल्डिंग में विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए इंडोर गेम की सुविधा भी रहेगी. उम्मीद है कि कैंटीन का निर्माण तीन से चार माह में कर लिया जायेगा.

Also Read : रांची : उप मुख्य श्रमायुक्त के साथ एचइसी श्रमिक संगठनों की होने वाली बैठक स्थगित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें