सीनियर टीम में सेलेक्शन के लिए ट्रायल

ट्रायल में 50 जूनियर खिलाड़ियों का सीनियर टीम के लिए चयन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 12:03 AM

डकरा डकरा केन्द्रीय विद्यालय परिसर में रविवार को चतरा जिला वुशु संघ ने खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल लिया. ट्रायल में 50 जूनियर खिलाड़ियों का सीनियर टीम के लिए चयन किया गया. चयनित खिलाड़ियों में ताऊलू स्पर्धा में उज्ज्वल पाल, विक्रम गंझू, रौशनी कुमारी, सुमो कुमारी, अविनाश कुमार गंझू, जेठु गंझू, भास्कर ठाकुर, अंकित कुमार, शिवम उरांव, ललन यादव, पिंटू महतो, रोहित कुमार गंझू, हिमांशु सागर, आयुष साव, कुसुम कुमारी, डाॅली कुमारी, शीतल कुमारी, तनु कुमारी और सनसाऊ (फाइट) में अर्पित श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, कृष्णा गंझू, नेहाल श्रीवास्तव, आरिफ, राजकुमार सिंह, अनुज कुमार, इंद्रजीत सिंह, पवन कुमार, बंधु यादव, रुपलाल महतो शामिल हैं. उक्त सभी खिलाड़ी रांची में 12-13 मई को 20वां जूनियर स्टेट वुशु चैंपियनशिप और 2-3 जून को लाॅन बाॅल स्टेडियम नामकुम में 20वां सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेंगे. डकरा में ट्रायल राष्ट्रीय वुशु निर्णायक रजी अहमद की देखरेख में संचालित हुआ और राष्ट्रीय पदक विजेता अविनाश कुमार ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version