25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली कोरोना के हालात की जानकारी

रांची : कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रांची एवं पूर्वी सिंहभूम के सामाजिक, धार्मिक, उद्योग एवं व्यवसाय जगत के प्रमुख लोगों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर लोगों द्वारा किये जा रहे राहत कार्य एवं उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है.

रांची : कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रांची एवं पूर्वी सिंहभूम के सामाजिक, धार्मिक, उद्योग एवं व्यवसाय जगत के प्रमुख लोगों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर लोगों द्वारा किये जा रहे राहत कार्य एवं उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है.

Also Read: Coronavirus outbreak : नीति आयोग के एक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित, भवन 48 घंटे के लिए सील
झारखंड के हालात की ली जानकारी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सरकारी अस्पतालों में ओपीडी चालू कराने की मांग पर श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में राज्य सरकारों को निर्देश दे चुके हैं. रामकृष्ण मिशन के स्वामी नटराजानंद ने सेनिटाइजर और मास्क की कमी की जानकारी दी. उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने उनसे लॉक डाउन की अवधि के दौरान छोटे उद्योगों को बिजली बिल में राहत देने की मांग की.

Also Read: Coronavirus Pandemic in Jharkhand : झारखंड में 103 हुए कोरोना पॉजिटिव, रांची जिले में सर्वाधिक 75, जानिए किन जिलों को अब तक नहीं लगी है कोरोना की नजर
लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर करें चिंतन

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आप लोगों को लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर भी चिंतन करना चाहिए. प्रधानमंत्री आशावादी हैं कि इस भीषण आपदा के बाद फ़्यूचर इंडिया निखर कर आयेगा. वर्तमान संकट के समय देशवासियों में लड़ने का अभूतपूर्व संकल्प दिखा. पूरा विश्व भारत में असीम संभावनाएं देख रहा है. ऐसे में आप सबों की महती भूमिका होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एफजेसीसीआई के अध्यक्ष कुणाल अजमानी, श्री गुरुसिंह सत्संग सभा रांची के सचिव गगनदीप सिंह सेठी, राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के गगन गिरिधर, प्रेमसंस ग्रुप के पुनीत पोद्दार, रांची क्लब के अजय मारू, पूर्वी सिंहभूम से अनिल मोदी, विनोद श्रीवास्तव, ब्रजभूषण सिंह, बिनोद जायसवाल, हरि सिंह राजपूत, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, राहत हुसैन, उदय सिंहदेव और विजय महतो के अलावा कई लोग शामिल हुए.

Also Read: Corona Death case in West Bengal : पश्चिम बंगाल में कोरोना से पीड़ित मृत डॉक्टर के परिजनों को मुआवजा देने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें