आदिवासी विकास संघर्ष समिति ने की सड़क जाम
एससी-एसटी के आरक्षण का वर्गीकरण कर सु्प्रीम कोर्ट के क्रीमीलेयर संबंधी निर्णय का विरोध
सोनाहातू. आदिवासी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष भोलेश्वर सिंह मुंडा के नेतृत्व में एससी-एसटी के आरक्षण का वर्गीकरण कर सु्प्रीम कोर्ट के क्रीमीलेयर संबंधी निर्णय के विरोध में बंद असरदार रहा. आरक्षण समर्थकों ने सिल्ली-टीकर-जमशेदपुर सड़क को बारेंदा चौक के समीप जाम कर दी. दिन के 12 बजे थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बातचीत कर जाम हटवाया. जाम के कारण सुबह सात बजे से 12 बजे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा. मौके पर समिति के सचिव राजकिशोर सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष राजू मुंडा, कोषाध्यक्ष मनोहर सिंह, प्रकाश सिंह मुंडा, जिंतूडीह के ग्राम प्रधान दीनबंधु सिंह मुंडा, श्रवण नायक, लालजी पुरान, महिराम मछुवा, अंगद कुमार नायक, दिलेश मछुवा, रमेश मछुवा, राजू मुंडा, वृंदावन पुरान, प्रकाश पुरान, योगेश्वर पुरान, लालजी पुरान, दीपक पुरान, कर्ण पुरान, राकेश महतो, पंकज राय पंचानन मछुवा, समरा मछुवा, आदित्य कर्मकार, पप्पू राय, आजाद पुरान आदि मौजूद थे. इधर, माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में बुधवार सुबह राहे बाजार को बंद कराने के लिए जेबीकेएसएस के उपाध्यक्ष देवेंद्र महतो अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे. राहे के एससी समुदाय के लोगों के साथ उन्होंने दुकानों को बंद कराया. कोई यात्री वाहन नहीं चले. सोनाहातू कांग्रेस कमेटी के निशिकांत गोंझू व मुखिया विकास सिंह मुंडा के नेतृत्व में सड़क जाम की. कुछ देर बाद जाम को हटा दिया गया और बाजार को बंद कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है