11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव कल से बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में

लोक कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति, झारखंड की लोककला भी दिखायी जायेगी. कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. महोत्सव को खास बनाने के लिए कर्मचारी दिन-रात तैयारी में जुटे हैं.

रांची. बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में नौ और 10 अगस्त को होनेवाले आदिवासी महोत्सव-2024 की तैयारी अंतिम चरम में है. महोत्सव को खास बनाने के लिए कर्मचारी दिन-रात तैयारी में जुटे हैं. कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये लोक कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी. वहीं, राज्य के लोक कलाकार भी झारखंडी लोक कलाकृति को प्रस्तुत करेंगे. झारखंड बनने की पूरी यात्रा को वीडियो के माध्यम से दिखाया जायेगा.

आदिवासी व्यंजन का भी आनंद ले सकेंगे

वहीं, महोत्सव के दौरान झारखंड के आदिवासी व्यंजनों का भी लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. राज्य के स्वादिष्ट झारखंडी व्यंजनों को पारंपरिक शैली में प्रस्तुत किया जायेगा. इसके लिए आयोजन स्थल पर फूड स्टॉल लगाया जा रहा है. इधर, तैयारी का जायजा लेने के लिए गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण करेंगे,जिससे कमियों को दूर किया जा सके. आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा के नेतृत्व में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है.

आदिवासी पुस्तक मेला भी लगेगा

आदिवासी महोत्सव में पहली बार आदिवासी पुस्तक मेला भी लगाया जायेगा, जिसमें झारखंड के लेखकों से जुड़ी पुस्तकों के स्टॉल भी लगेंगे. जो भी लोग पुस्तक पढ़ने के शौकीन हैं और झारखंड के बारे में जानना चाहते है, उनके लिए पुस्तक उपलब्ध होगी. इसके अलावा आतिशबाजी तथा लेजर शो का आयोजन भी होगा. इस महोत्सव में खास तौर पर राष्ट्रीय आदिवासी चित्रकला शिविर, कला शिल्प प्रदर्शनी और वृत्तचित्र भी देखने को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें