विश्व आदिवासी दिवस पर जनजातीय महोत्सव नौ व 10 को
उपायुक्त ने बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी ली. दूसरे देशों के जनजातीय समूह के भी शामिल होने की उम्मीद.
रांची. विश्व आदिवासी दिवस पर दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव का आयोजन नौ जुलाई से होगा. कार्यक्रम मोरहाबादी स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय में होगा. शुक्रवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी ली. साथ ही बेहतर आयोजन करने का निर्देश दिया. महोत्सव में अन्य राज्यों की जनजातीय संस्कृति, संगीत, नृत्य, साहित्य, इतिहास, कला व हुनर, उनकी अलग-अलग आर्थिक क्रिया और खेलकूद की विशेषताओं को समायोजित करने पर चर्चा की गयी.
कार्यक्रम के तहत झारखंड की लोक संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत को विश्व के मानचित्र पर प्रदर्शित करने को कहा गया. डीसी ने कहा कि दूसरे देशों के जनजातीय समूह भी शामिल हों, इसके लिए प्रयास करना चाहिए. कुछ जनजातीय समूह के शामिल होने की उम्मीद है, लेकिन इसकी संख्या कैसे बढ़ायी जाये, इस पर ध्यान देने को कहा. कार्यक्रम में प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी, जिससे झारखंड और अन्य राज्यों से आये लोग यहां की जनजातीय संस्कृति से रूबरू हो सकें. वहीं, कार्यक्रम में लगने वाले स्टॉल, फूड स्टॉल, पार्किंग व्यवस्था, सफाई, बिजली व पेयजल व्यवस्था और अग्निशमन व्यवस्था, कलाकारों के भोजन, पानी और रहने की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया गया. बैठक में आदिवासी कल्याण आयुक्त अजयनाथ झा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आइटीडीए संजय कुमार भगत, संगीता शरण, राजेश्वर नाथ आलोक, सुदेश कुमार, मोनिका रानी टुडी, राकेश रंजन उरांव, अनुराग कुमार आदि उपस्थित थे.विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में तेजी लायें
रांची. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. डीसी ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत पुनरीक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया. घर-घर सर्वे कर विधानसभा क्षेत्रों में भौतिक निरीक्षण कराने को कहा गया. वहीं, बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर के कार्यों की समीक्षा का भी निर्देश दिया गया. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन और सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है