रांची. झारखंड आदिवासी महोत्सव पर शुक्रवार को राज्यस्तरीय ग्रामीण और स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसे खेल-कूद एवं युवा कार्य निदेशालय और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया गया. मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम में तीरंदाजी, फुटबॉल, सिखौर, गुलेल, हॉकी, गेड़ी दौड़ जैसे खेलों का लुत्फ आम लोगों ने उठाया. इस आयोजन का खेल निदेशक संदीप कुमार, आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा, साझा के संयुक्त निदेशक राज किशोर खाखा और खेल उपनिदेशक मनीष कुमार ने उद्घाटन किया. इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी संदीप कुमार, रूपा रानी तिर्की, उपवन बाड़ा और रामगढ़ के मारकस हेमरोम, उमेश लोहरा व शिवेंद्र कुमार को प्रतीक चिह्न व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
गुरुवार को हुई प्रतियोगिताओं के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. तीरंदाजी प्रतियोगिता में शिवा हांसदा, योगेंद्र हेस्सा, विमल सोरेन, सुविता सोरेन, अप्रैल पूर्ति, सुनीन टूटी, सुनीराम हेंब्रम, रोहित सरदार, सुनील हेस्सा, प्रियंका कुमारी हांसदा, चांद मुनि कुंकल व प्रियंका कुमारी विजयी हुए. हॉकी के बालिका वर्ग में सरायकेला-खरसावां व पश्चिम सिंहभूम विजेता बने. गुलेल प्रतियोगिता में रांची स्थित आवासीय क्रीड़ा केंद्र बरियातू विजेता और डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र हुलंडू उपविजेता रहा. रमेश उरांव, राम मुंडू, हर्ष रिमिल केरकेट्टा, जानो बांडरा, निमा एक्का, प्रियंका डांग, विनय टुडू, खिलेश्वर कालो व संजय पूर्ति और गेड़ी दौड़ में गांगी बारला, शीतल जारिका, राकेश सोरेन, संजय मुर्मू, राम मुंडू, आरती कुमारी, विनोद सोरेन, देवी शोल, गुरुमणि टूटी व अनिता होरो ने पुरस्कार जीता. प्रतियोगिताओं के संचालन में भरत कुमार शाह, गोपाल तिर्की, सुनील महली, अनमोल टोप्पो, काली चरण महतो और अन्य प्रशिक्षक अहम भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है