फौजी समेत कई लोगों को बेची आदिवासी जमीन, दो गिरफ्तार

आदिवासी की जमीन को खुद की जमीन बता कर बेच देनेवाले दो जालसाजों गोपाल चौबे व जलाले जन्नत खान को डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2020 2:35 AM

रांची : आदिवासी की जमीन को खुद की जमीन बता कर बेच देनेवाले दो जालसाजों गोपाल चौबे व जलाले जन्नत खान को डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने सेना के जवान सहित डेढ़ दर्जन लोगों से जमीन देने के नाम पर एक करोड़ सात लाख 52 हजार 500 रुपये की ठगी कर ली है. पुलिस के अनुसार, दोनों ने ठगी की बात स्वीकार कर ली है.

गिरफ्तार गोपाल चौबे यूपी के गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के भतोड़ा गांव का रहनेवाला है. वह रांची के सदर थाना क्षेत्र के न्यूनगर, जयप्रकाश नगर में रह रहा था. जबकि जलाले जन्नत खान भी गाजीपुर का ही रहनेवाला है. वर्तमान में वह कांके में रह रहा था. आरोपियों के पास से स्कॉर्पियो भी बरामद की गयी है. पूर्व में इनके दो साथियों शुभम शर्मा और आफताब आलम को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

पुलिस के अनुसार, अंचल कर्मियों की मिलीभगत से इन लोगों ने एसटी जमीन (कांके अंचल के प्लाॅट नंबर 2080, खाता संख्या 67) और होचर थाना मौजा नंबर 158 में कई लोगों को इन लोगों ने अलग-अलग तिथियों में जमीन बिक्री के नाम पर पैसा लिया था. इस मामले में आरा निवासी फौजी संतोष तिवारी ने डोरंडा थाना में 18 सितंबर 2019 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जांच में यह साबित हो गया कि फर्जी दस्तावेज के जरिये आरोपियों ने जमीन बेच दी. इस मामले में 10 आरोपी में चार की गिरफ्तारी हो चुकी है.

इनसे की गयी ठगी : कुमारी दीपमाला, ममता पांडेय, बेबी देवी, विभा शर्मा, प्रियंका कुमारी सिंह, मंजू सिंह, सुमन शर्मा, संगीता तिवारी, मीरा देवी, ममता देवी, चिकू देवी, रागिनी कुमारी, गीता देवी, अंबुजा सिंह, पूजा को जमीन देने के नाम पर ठगी कर ली.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version