झारखंड में बने जनजातीय म्यूजियम, जनजातीय चित्रकार शिविर में बोले कल्याण मंत्री चमरा लिंडा

रांची के मोरहाबादी स्थित डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान में राज्यस्तरीय जनजातीय चित्रकार शिविर का शनिवार को समापन हो गया. बतौर मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि झारखंड में जनजातीय म्यूजियम बने. इसमें टीआरआई की अहम भूमिका होगी.

By Guru Swarup Mishra | February 2, 2025 6:25 AM

रांची-झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि झारखंड में ऐसा म्यूजियम होना चाहिए, जहां पूरे देश के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं और तस्वीरें हों. यह भी कोशिश है कि झारखंड के सभी आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों और महान शख्सियतों की तस्वीरें और प्रतिमाओं का भी म्यूजियम हो. इन कामों में टीआरआई की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. अगर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की प्रामाणिक तस्वीरें तैयार हो जाती हैं, तो वह उस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. कल्याण मंत्री शनिवार को डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान (टीआरआई) में राज्यस्तरीय जनजातीय चित्रकार शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

मंत्री चमरा लिंडा ने तस्वीरों का किया अवलोकन


जनजातीय चित्रकारों ने इस कार्यशाला में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, उनके सहयोगी गया मुंडा, बुधु भगत, सिदो-कान्हो सहित अन्य जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें तैयार की. मंत्री चमरा लिंडा ने इन तस्वीरों का अवलोकन किया. कलाकारों से बात की. उन्होंने कहा कि तस्वीरों को बनाने में प्रामाणिकता का ख्याल रखें.

तस्वीरों को म्यूजियम में रखा जायेगा


इस अवसर पर कल्याण विभाग के सचिव सचिव सुधीर बाड़ा और टीआरआई की उपनिदेशक मोनिका रानी टूटी भी उपस्थित थीं. मोनिका रानी टूटी ने कहा कि इन तस्वीरों को म्यूजियम में रखा जायेगा, जहां लोग इन्हें देख सकते हैं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनजातीय चित्रकार मौजूद थे. इन्हें प्रमाणपत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा टाटा वर्कर्स यूनियन

ये भी पढ़ें: Crime News: ‘कार ठीक से चलाया करो’ बस इतनी सी बात पर स्कूटी सवार युवक की चाकू मार कर हत्या, दोस्त की हालत गंभीर

Next Article

Exit mobile version