12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों ने एंकर सुधीर चौधरी का पुतला फूंका, कार्रवाई न होने पर आक्रोश जताया

आदिवासी सेना ने पूरे देश के आदिवासियों से निवेदन किया है कि जब तक सुधीर चौधरी के खिलाफ न्यायसंगत कार्रवाई नहीं होती है, तब तक उनका चैनल देखना बंद करें.

रांची : देश के एक प्रतिष्ठित चैनल के एंकर सुधीर चौधरी द्वारा आदिवासियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में आदिवासी सेना व अन्य आदिवासी संगठनों ने अलबर्ट एक्का चौक पर उनका पुतला फूंका. रांची के एससी-एसटी थाना में शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर आक्रोश जताया गया. सदस्यों ने कहा कि इस संस्कारी और अमानवीय पत्रकार को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाये, अन्यथा इस अन्याय के खिलाफ आदिवासी अपने ग्राम सभा स्तर पर कार्रवाई करेंगे और इस पत्रकार के संरक्षक, समर्थक या मालिक के खिलाफ बायकॉट की मुहिम चलायेंगे.

उन्होंने कहा कि सुधीर चौधरी ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी है और बेखौफ है. मानो कहना चाहते हों कि उन्हें आदिवासियों की भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. अपनी टिप्पणी वापस नहीं लेंगे. सुधीर चौधरी के इस व्यवहार और प्रशासन के ढीले रवैये से पूरा समाज आक्रोशित है. आदिवासी सेना ने पूरे देश के आदिवासियों से निवेदन किया है कि जब तक सुधीर चौधरी के खिलाफ न्यायसंगत कार्रवाई नहीं होती है, तब तक उनका चैनल देखना बंद करें.

Also Read: ‘इंडिया’ गठबंधन ने 14 न्यूज एंकर के कार्यक्रमों के बहिष्कार का किया फैसला, बीजेपी ने की आपातकाल से तुलना

पुतला दहन करने वालों में आदिवासी सेना के महानगर अध्यक्ष अजित लकड़ा, केंद्रीय अध्यक्ष अजय कच्छप, महासचिव अलविन लकड़ा, मीडिया प्रभारी विकास तिर्की, आकाश तिर्की, आकाश बाड़ा, प्रवक्ता अमरनाथ, सुजीत कुजूर, सोनू मुंडा, राजेश लिंडा, रामा महली, अरविंद तिर्की आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें