आदिवासी रेलवे परिवार ने किया क्रिसमस गैदरिंग

आदिवासी रेलवे परिवार मुरी शाखा रांची मंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को मुरी रेलवे इंस्टीट्यूट परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 6:53 PM
an image

सिल्ली. आदिवासी रेलवे परिवार मुरी शाखा रांची मंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को मुरी रेलवे इंस्टीट्यूट परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मुरी के तुलसी म्यूजिकल ग्रुप ने आधुनिक-नागपुरी क्रिसमस गीत-संगीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की. मुरी चर्च के फादर, उर्सुलाइन स्कूल से सिस्टर ने मनमोहक क्रिसमस गीत की प्रस्तुति की. स्कूली बच्चियों ने पारंपरिक रीति-रिवाज, वेश-भूषा के साथ नुक्कड़ नाटक कर माता मरियम के जीवन चरित्र का मंचन किया. बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म और संघर्ष को कथा के साथ नाटकीय प्रस्तुति की. कार्यक्रम का नेतृत्व एसीएमएस डॉ जे कच्छप ने किया. कार्यक्रम में उर्सुलाइन स्कूल की प्रिंसिपल सरिता बोदरा, सिस्टर ज्योति, मतला खलखो, आरपीएफ और जीआरपी प्रभारी, मुरी स्टेशन प्रबंधक, यार्ड मास्टर, निरंजन बाघवार, विष्णु हेमरोम, सुबोध मिंज, राजू कोया, शिबू पहान, अरुण भगत, आर खेस, एके समुद्रा, बिनोद, छोटू, सुनील परवार, पवन हेमरोम, अरुण बारला, सुरेश, रंजीत, वास्तु अशोक सुरीन, सनातन गोंझू, कुसुम मुंडा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version