झारखंड में ट्राइबल धर्म कॉलम के लिए अब आदिवासी सभी राज्यपाल सीएम, सांसद व विधायक को सौपेंगे मांग पत्र
राष्ट्रीय आदिवासी इंडिजिनियस धर्म समन्वय समिति भारत की चिंतन बैठक में बनी सहमति. सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधायक और सांसद आवास का घेराव किया जायेगा. ट्राइबल धर्म कॉलम के लिए पकड़ी जोर, अब आदिवासी धर्म कॉलम के लिए सभी राज्यपाल सीएम, सांसद व विधायक को सौपेंगे मांग पत्र.
वहीं, नयी दिल्ली में एक आदिवासी भवन बनाने के लिए केंद्र सरकार को मांग पत्र दिया जायेगा. असम के डिब्रूगढ़ में पांच सितंबर को राज्य स्तरीय बैठक की जायेगी. इसके अलावा महाराष्ट्र में छह सितंबर, भोपाल में 19 सितंबर, कोलकाता में 22 सितंबर, रांची में 24 सितंबर, रायपुर में 26 सितंबर और गुजरात के गांधी नगर में दो अक्तूबर को बैठक की जायेगी.
बैठक में पूर्व मंत्री देव कुमार धान, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, जयपाल सिंह सरदार, एम टुडू, शत्रुघ्न सरदार, गुजरात से तरुण पटेल, अरुण कुमार चौधरी, पश्चिम बंगाल से बिरसा तिर्की, गणेश तिर्की, मोची राम भूमिज, चंद्रशेखर तिर्की, तपन कुमार सरदार, महाराष्ट्र से प्रह्लाद सिडाम, राजस्थान से डॉ हीरा मीणा, मध्य प्रदेश से राजभान सिंह मरकाम आदि मौजूद थे.
Posted By : Sameer Oraon