Football: आदिवासी महिला समूह बनी मातृ शक्ति फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता
मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शनिवार को मातृ शक्ति फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया.
रांची. मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शनिवार को मातृ शक्ति फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें बेड़ो की आदिवासी महिला समूह ने घुंसुली की ज्योति महिला क्लब को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. वहीं तीसरे स्थान के लिए तुमना की महिला फुटबॉल क्लब ने हटिया की सूर्योदय महिला टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया. वहीं मदर ऑफ द सीरीज घुंसली टीम की लिलोनी सांगा को, गोलकीपर ऑफ द सीरीज आदिवासी महिला समूह की संगीता कुमारी को दिया गया. माताओं को केनरा बैंक की ओर से स्वास्थ्य किट प्रदान किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि खेल निदेशक संदीप कुमार ने विजेता टीम को सम्मानित किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट को अनोखा बताया और इसे और भी दूसरे जिले में ले जाने की बात कही. इस अवसर पर झारखंड उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष स्वर्ण शेखर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है