आदिवासी जमीन की लूट के मुद्दे पर उपायुक्त से मिले
आदिवासी जमीन की लूट के मुद्दे पर उपायुक्त से मिले
रांची : झारखंड आदिवासी विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष प्रभाकर नाग के नेतृत्व में उपायुक्त से मिल कर जोर जबरदस्ती से आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. प्रभाकर नाग ने दखलदिहानी का मामला उठाते हुए कहा है कि लंबित दखलदिहानी के मामले जल्द निपटाये जायें.
रांची में कई जगहों पर गैर आदिवासियों द्वारा विगत 15-20 सालों से गरीब आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा कर आलीशान घर बना कर और किराये पर लगाकर भरपूर पैसा कमाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर गरीब आदिवासी किराए के मकान में रहते हुए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं.
समिति ने कई थाना प्रभारियों की संदिग्ध भूमिका की भी चर्चा की और उपायुक्त को जमीन लूट से संबंधित कई आवेदन सौंपे.प्रतिनिधिमंडल में रंजन सांगा, प्रवीण कच्छप, पतरस तिर्की, अनूप खलखो, अजय ओड़ेया, फर्नांडिस सांगा, थियोफिल सांगा, झारखंड आदिवासी महिला विकास समिति की केंद्रीय अध्यक्ष कुमुदिनी केरकेट्टा, अनिता गाड़ी, अर्पणा बाड़ा व अन्य शामिल थे.
Posted by : Pritish Sahay