रांची (वरीय संवाददाता). भाकपा राज्य कार्यालय सभागार में रविवार को कार्ल मार्क्स की 206वीं जयंती मनायी गयी. मौके पर कम्युनिस्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी ओर से वैचारिक श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. राज्य कार्यकारिणी सह रांची जिला सचिव अजय सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में कार्ल मार्क्स की लिखी और कही गयी बातें सत्य साबित हो रही हैं. पूंजीवादी व्यवस्था की मजबूती से आम लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. सरकारों पर कॉरपोरेट कल्चर हावी हैं. वर्तमान की सरकार 80% आबादी की बात नहीं कर चंद पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है. आज भी हक और अधिकार की लड़ाई 10% बनाम 90% के बीच है, इसलिए महान दार्शनिक कार्लमार्क्स ने वैज्ञानिक समाज की संरचना की बात की थी.
एसयूसीआइ (सी) ने जनसंपर्क अभियान चलाया
रांची. सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया ( कम्युनिस्ट ) की ओर से लोकसभा चुनाव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. मतदाताओं तक पार्टी की नीतियों और घोषणा पत्र को पहुंचाया जा रहा है. रविवार को उम्मीदवार मिंटू पासवान के साथ ही पार्टी नेताओं ने ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी. उन्होंने बताया कि एसयूसीआइ (सी) ने झारखंड में लोकसभा की छह सीटों पर और पूरे भारत में 151 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. प्रचार अभियान में अनंत कुमार महतो, आशुदेव महतो, बुद्धेश्वर मांझी, सोहन महतो, विशेश्वर महतो, अनादि कुमार, हराधान महतो, धीरेन गौड़, राधानाथ कुमार, बिरेन महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक, धनपती गोप सहित कई अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है