Ranchi News: शहीद संस्मरण दिवस पर झारखंड के सपूतों को दी गयी श्रद्धांजलि

Ranchi News: कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में सोमवार को शहीद संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 12:19 AM
an image

रांची. कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में सोमवार को शहीद संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान रांची जिला के शहीद पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को एसएसपी चंदन सिन्हा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. लद्दाख में हॉट स्प्रिंग में चीनी सेना के आक्रमण के दौरान सीआरपीएफ के डीएसपी करम सिंह व 20 अन्य जवान 21 अक्तूबर 1959 को शहीद हो गये थे. उस समय से प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. एक सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 के बीच पूरे भारत वर्ष में शहीद हुए 214 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी. इनमें झारखंड के चार पुलिसकर्मी हवलदार चौहान हेंब्रम, सिपाही सिकंदर सिंह, सुकन राम व रामदेव महतो भी शामिल हैं.

पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गयी

झारखंड राज्य गठन के बाद से अब तक शहीद हुए पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गयी. इनमें डीएसपी उदय चंद्र झा, प्रमोद कुमार, एएसआइ आनंदी प्रसाद सिंह, लालदेव पासवान, हवलदार रवींद्र सिंह, सिपाही अनिल उरांव, अशोक गिरि, मनोज तिवारी, नागेंद्र भगत, इग्नासियुस टोप्पो, कन्हाई सिंह, अरुण कुमार, खुर्शीद आलम, शिवनाथ मिंज, विष्णु दयाल यादव, बिनोद उरांव, मलकू लकड़ा, पिंटू कुमार सिंह, रंजीत केरकेट्टा, चालक आरक्षी रूमुल सवैया शामिल हैं. अधिकारियों के साथ शहीद के परिजनों ने भी शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने वालों में एसएसपी के साथ सिटी एसपी राजकुमार मेहता, ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, सभी डीएसपी, सार्जेंट मेजर आनंद खलखो के साथ चार सार्जेंट मेजर और इंस्पेक्टर, पुलिस व मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान न्यू पुलिस लाइन में शहीद के परिजनों को मोमेंटो, शॉल व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version