झारखंड विधानसभा में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि, शोकसभा का आयोजन

मंगलवार को झारखंड विधानसभा सचिवालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री, बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शोक सभा का आयोजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शोक सभा में सम्मिलित हुए. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, राजेंद्र बाबू विधानसभा में न केवल मेरे साथी थे बल्कि बड़े भाई के समान थे. उनका स्नेह और संरक्षण हमेशा मुझे प्राप्त होता रहा. आज उनके जाने से मैं स्वयं को उस स्नेह और संरक्षण की छाया से विहीन महसूस कर रहा हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2020 6:48 PM

रांची : मंगलवार को झारखंड विधानसभा सचिवालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री, बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शोक सभा का आयोजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शोक सभा में सम्मिलित हुए. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, राजेंद्र बाबू विधानसभा में न केवल मेरे साथी थे बल्कि बड़े भाई के समान थे. उनका स्नेह और संरक्षण हमेशा मुझे प्राप्त होता रहा. आज उनके जाने से मैं स्वयं को उस स्नेह और संरक्षण की छाया से विहीन महसूस कर रहा हूं.

Also Read: मैंने एक अभिभावक खो दिया, यह मेरी व्यक्तिगत क्षति, राजेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री हेमंत ने दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि सत्र के दौरान पूरी तरह से स्वस्थ न होने के बावजूद भी वे लगातार विधानसभा आते रहे और विधानसभा प्रांगण में आते ही सबसे पहले मेरे कक्ष में आकर अपने सानिध्य और स्नेह प्रदान कर मुझे ऊर्जावान किया करते थे. विधानसभा अध्यक्ष ने शोक सभा में उनके राजनीतिक जीवन पर भी प्रकाश डाला और कहा कि मजदूरों का विषय राजेंद्र बाबू के राजनीतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण विषय था. यही उनकी पहचान थी.

युवा अवस्था से लेकर अपने जीवन के संध्याकाल तक राजेंद्र बाबू मजदूरों के कल्याण के लिए अपनी पूरी क्षमता और ऊर्जा से कार्य करते रहे. अविभाजित बिहार सरकार में मंत्री पद को सुशोभित करने के साथ ही झारखंड सरकार में वित्त, स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, संसदीय कार्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों के मंत्री के रूप में उन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन पूरी दक्षता के साथ किया.

शोक सभा में झारखंड विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद और सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. विधानसभा अध्यक्ष के शोक संदेश पढ़े जाने के उपरांत दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गयी.

Next Article

Exit mobile version