20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा शोभायात्रा

800 मीटर लंबा तिरंगा बना आकर्षण का केंद्र

रांची. राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य तिरंगा शोभायात्रा निकाली गयी. 800 मीटर लंबे तिरंगा को लेकर राजधानी के युवा पिस्का मोड़ से अलबर्ट एक्का चौक के लिए निकले. देशभक्ति गीतों व भारत माता के जयकारों के साथ यह शोभायात्रा रातू रोड, कचहरी होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंची. यहां अलबर्ट एक्का चौक को तिरंगा से पाट दिया गया. तत्पश्चात शोभायात्रा का समापन हुआ. राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा गणतंत्र दिवस पर अलबर्ट एक्का चौक पर दिन के 11 बजे झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन किया गया है. यहां भारतीय सेना के शहीद जवानों के परिजनों द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.

रांची विवि : बीबीए-एलएलबी का परीक्षा केंद्र बदला

रांची. रांची विवि प्रशासन ने बीबीए-एलएलबी सेमेस्टर एक, तीन, पांच, सात व नौ की परीक्षा के लिए केंद्र में बदलाव किया है. अब इन सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा पीजी जंतुविज्ञान विभाग में होगी. पूर्व में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इधर विवि प्रशासन ने पीजीडीएस वन्य शिल्क सेमेस्टर एक (सत्र 20224-25) की प्रैक्टिकल परीक्षा छह फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा गृह केंद्र में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें