हाइवा डंपर से कोयला ढुलाई होने से परेशानी

थाना क्षेत्र के बघमरी, हेसालौंग, कोनका, लपरा के रास्ते कोयला ट्रांसपोर्टिंग से परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 9:53 PM

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बघमरी, हेसालौंग, कोनका, लपरा के रास्ते कोयला ट्रांसपोर्टिंग से परेशानी हो रही है. कोयला ढुलाई में लगभग दो दर्जन से अधिक हाइवा डंपर लगाये गये हैं. हाइवा डंपर के चलने से उड़ रही धूलगर्द व ट्रैफिक की समस्या से राहगीरों व आमजनों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही विद्यालय जानेवाले विद्यार्थियों को भी परेशानी हो रही है. ज्ञात हो कि मैक्लुस्कीगंज पर्यटन के साथ-साथ एजुकेशन हब है. एक ओर जहां देश-विदेश से पर्यटकों का आना-जाना पूरे वर्ष लगा रहता है, वहीं गंज स्थित शिक्षण संस्थानों में झारखंड सहित अन्य राज्यों से विद्यार्थी छात्रावासों में रहकर पठन-पाठन करते हैं. हाइवा डंपरों के चलने से विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. इस बाबत भाजपा रांची जिला ग्रामीण महामंत्री प्रीतम कुमार साहू, जितेन्द्रनाथ पांडेय, भाजपा खलारी मंडल संयोजक रामसूरत यादव, रामबिलास गोप सहित अन्य ने विद्यार्थियों, ग्रामीणों व आमजनों की समस्याओं से स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए हाइवा डंपर से कोयला ढुलाई पर अंकुश लगाने की मांग की है. साथ ही विद्यालय के समय व छुट्टी होने के समय बड़े वाहनों के परिचालन पर नो एंट्री लगाने की मांग की है. समस्या को लेकर ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल सहित एसडीओ रांची को भी ज्ञापन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version