कहीं पानी की आपूर्ति बंद है तो कहीं सोलर पंप खराब

खलारी कोयलांचल में कहीं पानी की आपूर्ति बंद है तो कहीं चापाकल और सोलर पंप खराब है. प्रखंड के हुटाप, मायापुर, तुमांग, विश्रामपुर, खलारी, बुकबुका, चूरी दक्षिणी सहित लगभग सभी पंचायतों में पानी का घोर किल्लत है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 12:06 AM

खलारी खलारी कोयलांचल में कहीं पानी की आपूर्ति बंद है तो कहीं चापाकल और सोलर पंप खराब है. प्रखंड के हुटाप, मायापुर, तुमांग, विश्रामपुर, खलारी, बुकबुका, चूरी दक्षिणी सहित लगभग सभी पंचायतों में पानी का घोर किल्लत है. खलारी से होकर गुजरनेवाली सपही, दामोदर व सोनाडुबी नदी इस भीषण गर्मी में सूख गयी हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के वाटर फिल्टर प्लांट इन नदियों पर ही आश्रित हैं. बुकबुका में विभाग ने 55 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का फिल्टर प्लांट लगाया है. इसके साथ दो बड़े जलमीनार हैं. जिनकी क्षमता 16-16 हजार लीटर है. इस फिल्टर प्लांट को करंजतोरा में सपही नदी में बनाये गये इंटकवेल से पानी मिलता है. पर नदी सूख जाने के कारण यहां से पांच पंचायत बड़ी आबादी को मिलनेवाली जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी है. कोयलांचल में गर्मी चरम पर है तो पानी की समस्या भी विकराल रूप धारण कर चुकी है. शहर से लेकर गांव तक लोग पानी के लिए परेशान दिख रहे हैं. बता दें, जिस तरह से लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे ही पानी की किल्लत भी बढ़ रही है. लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. जिला व पंचायत से पानी के नाम पर हर साल लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं, ताकि पानी की व्यवस्था हो. बावजूद पानी की किल्लत से जूझ रहे और संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत करने पर सिर्फ समाधान के नाम पर आश्वासन मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version