Loading election data...

मच्छरों से परेशान, नहीं हो रहा रसायन का छिड़काव

चारों तरफ गंदगी फैली हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:55 PM

प्रतिनिधि, खलारी : खलारी में लोग इन दिनों मच्छरों से परेशान हैं. चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. जिसके कारण मच्छरों की संख्या अधिक हो गयी है. पहले शाम में मच्छर ज्यादा काटते थे, परंतु इस बार सुबह से लेकर सारा दिन और रात में भी मच्छरों का प्रकोप रहता है. स्थिति ऐसी है कि मच्छरों के कारण कहीं पर भी कोई सुकून से नहीं बैठ सकता है. रसोई घर से लेकर बेड रूम तक शायद ही कोई ऐसी जगह हो, जहां इन दिनों निश्चिंत होकर बैठ पायें. घर के अंदर साफ-सफाई रखने के बाद भी मच्छरों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है. मच्छर रोधी अगरबत्ती या ऑल आउट, गुड नाइट जैसे मच्छर भगानेवाले रसायन भी आजकल के मच्छरों पर प्रभावी नहीं हो रहे हैं. आबादी वाले क्षेत्र में जगह-जगह बरसाती घास, झाड़ियों की भरमार है. नालियों, गड्ढों के पानी में मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं. न तो इन लार्वा को मारने के लिए कोई रसायन का छिड़काव हो रहा है, न ही फॉगिंग किया जा रहा है. प्रखंड से लेकर स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है. मलेरिया फैलने की आशंका है. मच्छरों को मारने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. बीते वर्षों में विभाग की ओर से मलेरिया घोषित गांवों में मच्छरदानी भी बांटी गयी थी, परंतु इस वर्ष यह भी नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version