25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक बिजली के खंभे से टकराया, रांची का बरियातू और कोकर इलाका दिन भर रहा जाम

सूचना के बाद सुबह नौ बजे लालपुर ट्रैफिक थाना का अभियान दल बरियातू रोड में जाम हटाने के लिए पहुंचा, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की मशक्कत भी काम नहीं आ रही थी

रांची : राजधानी की प्रमुख सड़कें मंगलवार को पूरी तरह जाम रहीं. जाम के कारण बरियातू व कोकर मार्ग में सबसे अधिक परेशानी हुई़. बरियातू रोड लगभग पांच घंटे व कोकर मार्ग लगभग दिन भर जाम रहा़ इसके अलावा शहर की अन्य सड़कों पर भी दिन भर रुक-रुक कर जाम लगता रहा. ज्ञात हो कि बरियातू शिव मंदिर के पास सुबह पांच बजे सीमेंट लदा 12 चक्का ट्रक 11 हजार वोल्ट के बिजली खंभे से जा टकराया़ इससे खंभा पूरी तरह से टेढ़ा हो गया और तार क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण इलाके में बिजली भी गुल हो गयी. घटना में ट्रक चालक व उपचालक बाल-बाल बचे.ट्रक चालक के अनुसार, बालू लदा एक मिनी ट्रक जोड़ा तालाब की ओर से तेजी से आ रहा था.

उसे बचाने के क्रम में उसका संतुलन बिगड़ गया और उसने डिवाडर में धक्का मारते हुए बिजली खंभे से जा टकराया. सड़क में ट्रक के फंसे होने की वजह से सुबह 10 बजे से जाम लगना शुरू हो गया. 11 बजे के बाद जाम की स्थिति भयावह हो गयी. इस दौरान कई एंबुलेंस भी फंस गयी. जाम इतना अधिक था कि वाहन चालक डॉक्टर्स कॉलोनी, हिल एरिया रोड नंबर-सात से लालू खटाल रोड होते हुए बूटी रोड की ओर जा रहे थे. इससे हिल एरिया वाली सड़क से लेकर पल्स अस्पताल तक सड़क जाम हो गयी़ शाम चार बजे जाम हटा. वहीं, चेशायर होम रोड भी दिन भर जाम रहा.

Also Read: छह लेन का रांची रिंग रोड तो बना, पर सड़क किनारे पेड़ नहीं लगाये गये
पुलिस की मशक्कत भी नहीं आयी काम :

सूचना के बाद सुबह नौ बजे लालपुर ट्रैफिक थाना का अभियान दल बरियातू रोड में जाम हटाने के लिए पहुंचा, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की मशक्कत भी काम नहीं आ रही थी. दिन के 12:30 बजे तीन क्रेन की सहायता से ट्रक को निकाल कर थाना लाया गया. इसके बाद भी परेशानी कम नहीं हुई. तार टूट कर सड़क पर गिरे होने के कारण बिजली विभाग के मिस्त्री वहां मरम्मत करने में लग गये.

स्कूल बस के फंसने से अभिभावक रहे परेशान :

शहर की हर सड़क के जाम होने का असर स्कूली बसों पर दिखा. स्कूल बसें एक घंटे देर से अपने स्टॉपेज पर पहुंची. इससे बच्चों के आने का इंतजार कर रहे अभिभावक भी परेशान रहे. कई अभिभावक बूटी मोड़ व करमटोली की ओर से आने वाली स्कूली बसों का लोकेशन जानने का प्रयास कर रहे थे.

कोकर में लगा जाम :

कोकर में भी मंगलवार को दिन भर जाम लगता रहा. डिस्टिलरी पुल से लेकर रामलखन यादव कॉलेज तक जाम रहा. सुबह 10 से 12 बजे तक दो घंटे तक जाम की स्थिति भयावह थी. इस दौरान यहां ट्रैफिक पुलिस वाले नहीं दिखे. यहां साधु मैदान के पास नाली निर्माण तथा सड़क में दुर्गा पूजा के लिए गेट बना देने के कारण सड़क पर जाम लग रहा है. इसके अलावा करमटोली चौक से जेल मोड़ तक, रातू रोड, हरमू बाइपास, सर्कुलर रोड, कांटाटोली रोड भी जाम रहा.

असंतुलित ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, लगा जाम :

बूटी मोड़ के थोड़ा आगे मंगलवार की सुबह एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया. इस कारण वहां थोड़ी देर के लिए जमा लग गया. इधर, मंगलवार रात में भी कई जगहों पर जाम लगा रहा. लालपुर से मेन रोड, अरगोड़ा चौक से अशोक नगर होते हुए सुजाता चौक तक रात सात से आठ बजे तक जाम लगा. ट्रफिक पुलिसकर्मियों की मशक्कत के बाद जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें