23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत

पिपरवार जानेवाली मुख्य सड़क पर बरवाटांड़ के नजदीक गुरुवार को शाम आठ बजे सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक शंभु पासवान (50) की मौत हो गयी.

डकरा. चूरी परियोजना कार्यालय से आगे पिपरवार जानेवाली मुख्य सड़क पर बरवाटांड़ के नजदीक गुरुवार को शाम आठ बजे सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक शंभु पासवान (50) की मौत हो गयी. शंभु सुभाषनगर काॅलोनी के रहनेवाले विकास दुबे का ट्रक चलाते थे. जानकारी के अनुसार चूरी परियोजना में वे ट्रक लेकर कोयला लोड करने आये थे, लेकिन लोडिंग में समय लग रहा था. तब वे खाना खाने के लिए पैदल ही एक होटल में जा रहे थे. इसी बीच डकरा की ओर से पिपरवार के तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल जेएच 01 इजी 1031 सवार ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दी. सड़क पर सिर टकराने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना के समय शंभु का पुत्र विकास पासवान भी साथ था. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के आने का इंतजार कर रहे थे. दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार अपनी बाइक को छोड़कर भाग गया. मृतक पलामू जिला के मोहम्मदगंज का गोलापतरा गांव का रहनेवाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें