ट्रक चालक की चाकू मारकर हत्या
थाना क्षेत्र में बीजुपाड़ा चौक के निकट गुरुवार की रात एक ट्रक चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी.
प्रतिनिधि, चान्हो़ थाना क्षेत्र में बीजुपाड़ा चौक के निकट गुरुवार की रात एक ट्रक चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान खलारी के मोहननगर निवासी ट्रक ड्राइवर अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बजरंग सिंह पिता सुरेंद्र सिंह के रूप में की गयी है. उसका शव बीजुपाड़ा चौक के निकट सड़क किनारे एक टायर दुकान के निकट पड़ा हुआ था. उसके सिर, सीना, पेट व शरीर के अन्य कई अन्य जगहों पर चाकू से वार के निशान मिले हैं. सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. बताया जा रहा है अभिषेक कुमार सिंह गुरुवार की रात को ट्रक में लोहे का सामान लोड कर बेड़ो से पलामू जाने के लिए निकला था. रास्ते में मांडर के सरगांव ग्राम में अपने मामा के घर में रूक कर खाना खाने के बाद बीजुपाड़ा की ओर निकल गया था. उसके बाद शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे उसका शव मिला. पुलिस के अनुसार जहां पर चालक का शव मिला, उससे कुछ दूरी पर टांगर जतरा टांड़ में उसका ट्रक जेएच 01ई डब्ल्यू-8273 खड़ा था. उसके बगल में ही टांगर दुर्गा मंडप के समीप काफी मात्रा में जमीन पर खून गिरा मिला है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है. चालक की हत्या के सुराग के लिए घटनास्थल पर एफएसएल, डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची थी. थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता के मुताबिक हत्या के खुलासे के लिए तकनीकी टीम की भी मदद ली जा रही है. प्रतिनिधि, चान्हो़ थाना क्षेत्र में बीजुपाड़ा चौक के निकट गुरुवार की रात एक ट्रक चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान खलारी के मोहननगर निवासी ट्रक ड्राइवर अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बजरंग सिंह पिता सुरेंद्र सिंह के रूप में की गयी है. उसका शव बीजुपाड़ा चौक के निकट सड़क किनारे एक टायर दुकान के निकट पड़ा हुआ था. उसके सिर, सीना, पेट व शरीर के अन्य कई अन्य जगहों पर चाकू से वार के निशान मिले हैं. सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. बताया जा रहा है अभिषेक कुमार सिंह गुरुवार की रात को ट्रक में लोहे का सामान लोड कर बेड़ो से पलामू जाने के लिए निकला था. रास्ते में मांडर के सरगांव ग्राम में अपने मामा के घर में रूक कर खाना खाने के बाद बीजुपाड़ा की ओर निकल गया था. उसके बाद शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे उसका शव मिला. पुलिस के अनुसार जहां पर चालक का शव मिला, उससे कुछ दूरी पर टांगर जतरा टांड़ में उसका ट्रक जेएच 01ई डब्ल्यू-8273 खड़ा था. उसके बगल में ही टांगर दुर्गा मंडप के समीप काफी मात्रा में जमीन पर खून गिरा मिला है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है. चालक की हत्या के सुराग के लिए घटनास्थल पर एफएसएल, डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची थी. थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता के मुताबिक हत्या के खुलासे के लिए तकनीकी टीम की भी मदद ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है