ख ::::::: ट्रक मालिकों ने भाड़ा बढ़ाने का लिया निर्णय

ट्रक मालिकों की माली हालत पर चर्चा करते हुए भाड़ा बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 6:34 PM
an image

22 खलारी 05 : बैठक के बाद खड़े ट्रक मालिक.

प्रतिनिधि, खलारी

भाड़ा बढ़ोतरी के निर्णय को लेकर ट्रक मालिकों ने चूरी कॉलोनी में शुक्रवार को बैठक की. अध्यक्षता विकास दुबे ने की. ट्रक मालिकों की माली हालत पर चर्चा करते हुए भाड़ा बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया. श्री दुबे ने कहा कि चूरी परियोजना से रोड सेल का कोयला उठाव काफी कम भाड़ा में किया जा रहा है. जिसके कारण ट्रक मालिकों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. डीजल और पार्ट्स की कीमत में बढ़ोतरी होने के कारण कम भाड़ा में गाड़ी चलाने में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया कि नया कोयला का उठाव भाड़ा वृद्धि के साथ किया जायेगा. लिफ्टरों को इसके लिए तैयार रहना होगा. अन्यथा कोयला का उठाव पूरी तरह से बंद करते हुए सभी ट्रक मालिक हड़ताल पर चले जायेंगे. संचालन भोला पांडेय ने किया. बैठक में सतीश चौबे, गुड्डू गिरी, गौतम थापा, अशोक महतो, छोटे सिंह, संटू सिंह, अनुज दुबे, विनोद प्रसाद, आदित्य मंगल यादव, गुड्डू सिंह, अमित श्रीवास्तव, पप्पू सिंह, रणविजय सिंह, विक्की सिंह, सचिन बनर्जी सहित कई ट्रक मालिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version