Loading election data...

रांची : ट्रक और हाईवा संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से शुरू, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि ज्यादातर लोग वाहन लोन लेकर अपनी जीविका चला रहे हैं. जबरन वसूली से हमलोग लोन का पैसा नहीं चुका पा रहे हैं. ट्रक चालक भी इससे बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं

By Sameer Oraon | September 11, 2023 2:44 PM

रोहित कुमार, रांची:

रांची के ओरमांझी क्षेत्र से गिट्टी, ईट और बोल्डर ढोने वाले सभी ट्रक और हाईवा का परिचालन आज सोमवार से बंद हो गया है. बंद करने का फैसला शनिवार को हुए ओरमांझी ट्रक एसोशिएशन की बैठक में लिया गया. जिसकी अध्यक्षता कृष्णा साहू कर रहे थे. बैठक में ट्रक और हाईवा संचालकों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि हम सभी आरटीओ, डीटीओ, एमवीआइ, माइनिंग और रांची जिले के सभी थानों से परेशान हो गये हैं. क्योंकि वाहन के कागजात और थाने में इंट्री कराने के नाम पर हमलोगों से जबरन वसूली की जा रही है.

एसोशिएशन की क्या है मांग

बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि ज्यादातर लोग वाहन लोन लेकर अपनी जीविका चला रहे हैं. जबरन वसूली से हमलोग लोन का पैसा नहीं चुका पा रहे हैं. ट्रक चालक भी इससे बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं. एसोशिएशन ने झारखंड सरकार से मांग की है कि प्रशासन की वसूली पर रोक लगायी जाए और वाहन चालकों को बेवजह परेशान न किया जाए. इसी के विरोध में ट्रक चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का अह्वान किया है. बैठक में शामिल लोगों ने सर्वसम्मति से आज सुबह 7 बजे से अनिश्चचीतकालीन बंद हेतु अंचल मैदान ब्लॉक चौक पर अपने अपने वाहन के साथ पहुंचे थे.

Also Read: छह लेन का रांची रिंग रोड तो बना, पर सड़क किनारे पेड़ नहीं लगाये गये
बैठक में ये लोग थे उपस्थित

बैठक में एसोसिएशन के सचिव इसराफिल अंसारी, कोषाध्यक्ष शुभम स्वरूप, उपाध्यक्ष अमित कुशवाहा, सोहेल अंसारी, इंदर महतो, त्रृषभ प्रसाद, समशेर आलम, परवेज खान, महावीर यादव, अरूण अग्रवाल, नारायण महतो, वसीम अंसारी, इम्तियाज आलम, इमराम अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version